विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2013

इलाज के लिए जल्द विदेश जाएंगे सलमान खान

इलाज के लिए जल्द विदेश जाएंगे सलमान खान
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने कहा कि अपने काम और काले हिरण के शिकार के आरोप के मामले की वजह से इलाज के लिए उनका विदेश जाना लंबे समय तक टलता रहा है, लेकिन अब वह विदेश जा सकते हैं।

शनिवार को कोच्चि में प्रसिद्ध हस्तियों के विशेष क्रिकेट मैच के दौरान उन्होंने मीडिया को बताया, अपने काम और अदालत में चल रहे मामले की वजह से मुझे इलाज के लिए बाहर जाने की संभावना टालनी पड़ी थी। लेकिन अब मैं इलाज के लिए विदेश जाऊंगा।

सलमान पर 1998 में वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत राजस्थान में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण के अवैध शिकार का आरोप था।

अदालती मामले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, इस समय मैं इस विषय पर बात नहीं कर सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, विदेश जाएंगे सलमान, इलाज करवाएंगे सलमान, Salman Khan, Salman Khan Go For Treatment