
सलमान खान और शाहरुख खान की फाइल फोटो.
मुंबई:
इस साल शाहरुख खान की दो फिल्में 'फैन' और 'डियर जिंदगी' रिलीज हुई हैं, जिनमें से 'फैन' बॉक्स ऑफ़िस पर नाकामयाब रही और 'डियर जिंदगी' बॉक्स ऑफिस शानदार कारोबार कर रही है. इस साल उनकी फिल्म 'रईस' भी रिलीज होने वाली थी जिसका ईद के मौके पर 'सुल्तान' के साथ रिलीज होना तय था, पर दोनों फिल्मों को नुकसान न हो इसलिए
फिल्म को 26 जनवरी 2017 के लिए खिसका दिया गया.
शाहरुख खान इम्तियाज अली की फिल्म में काम कर रहे हैं, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनके अपोजिट हैं. फिल्म का वर्किंग टाइटल 'द रिंग' है हालांकि इसका नाम अब तक तय नहीं हो सका है. खास बात यह है कि इस बेनाम फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान खान ट्विटर पर दी.
सलमान खान ने ट्वीट किया, "शाहरुख खान की फिल्म आ रही है...डेट मैंने डिसाइड कर दी है, टाइटिल तुम लोग डिसाइड कर दो. अनुष्का को शुभकामनाएं"
फिल्म को 26 जनवरी 2017 के लिए खिसका दिया गया.
शाहरुख खान इम्तियाज अली की फिल्म में काम कर रहे हैं, इस फिल्म में अनुष्का शर्मा उनके अपोजिट हैं. फिल्म का वर्किंग टाइटल 'द रिंग' है हालांकि इसका नाम अब तक तय नहीं हो सका है. खास बात यह है कि इस बेनाम फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी शाहरुख के करीबी दोस्त सलमान खान ट्विटर पर दी.
सलमान खान ने ट्वीट किया, "शाहरुख खान की फिल्म आ रही है...डेट मैंने डिसाइड कर दी है, टाइटिल तुम लोग डिसाइड कर दो. अनुष्का को शुभकामनाएं"
.@iamsrk ki film aa Rahi hai . Date Maine decide kar di hai . Title tum log decide kardo . Best of luck @AnushkaSharma #ImtiazAli pic.twitter.com/kjBSkjIMC2
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) November 29, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
शाहरुख खान, सलमान खान, इम्तियाज अली, अनुष्का शर्मा, द रिंग, Shahrukh Khan, Salman Khan, Imtiaz Ali, Anushka Sharma, The Ring