
'नच बलिए' के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान.
नई दिल्ली:
सलमान खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'ट्यूबलाइट' का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं. इसी फिल्म के प्रचार के लिए बुधवार दोपहर सलमान खान डांस रियलिटी शो 'नच बलिए सीजन 8' के सेट पर पहुंचे. सलमान के साथ उनके भाई और 'ट्यूबलाइट' के अभिनेता सोहेल खान भी इस प्रमोशनल एपिसोड की शूटिंग के दौरान मौजूद रहे. 'नच बलिए' के स्टेज पर सलमान खान की मुलाकात सोनाक्षी सिन्हा से हुई. 'नच बलिए' की जज सोनाक्षी ने सलमान खान के साथ स्टेज पर जमकर डांस-मस्ती की.
'नच बलिए' के सेट पर सलमान खान से मिलीं सोनाक्षी सिन्हा.
सलमान और सोनाक्षी यहां उनकी सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के गानों पर थिरकते नजर आए. सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, "सलमान और सोनाक्षी के पुनर्मिलन की बहुत-सी योजनाएं बनाई गई थीं. उन्होंने 'दबंग' के दृश्यों को दोहराया. सोनाक्षी ने 'मुन्नी बदनाम हुई' की धुनों पर डांस किया. सलमान और सोहेल प्रस्तुति देखने के बाद हैरान रह गए."
'नच बलिए 8' के जज बने सलमान खान.
भाई सोहेल खान के साथ थिरके सलमान खान.
सेट की कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें सोनाक्षी के साथ सलमान खान स्टेज पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सोहेल खान के साथ 'ट्यूबलाइट' के गानों पर परफॉर्मेंस भी दी है.
गौरतलब है कि, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से की थी. इस सुपरहिट फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ जमी थी. सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी 'दबंग' की सीक्वल फिल्म में भी साथ आई. अरबाज खान के डायरेक्शन में बनी 'दबंग 2' 2012 में सिनेमाघरों में उतरी थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)

सलमान और सोनाक्षी यहां उनकी सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के गानों पर थिरकते नजर आए. सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, "सलमान और सोनाक्षी के पुनर्मिलन की बहुत-सी योजनाएं बनाई गई थीं. उन्होंने 'दबंग' के दृश्यों को दोहराया. सोनाक्षी ने 'मुन्नी बदनाम हुई' की धुनों पर डांस किया. सलमान और सोहेल प्रस्तुति देखने के बाद हैरान रह गए."


सेट की कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें सोनाक्षी के साथ सलमान खान स्टेज पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सोहेल खान के साथ 'ट्यूबलाइट' के गानों पर परफॉर्मेंस भी दी है.
गौरतलब है कि, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से की थी. इस सुपरहिट फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ जमी थी. सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी 'दबंग' की सीक्वल फिल्म में भी साथ आई. अरबाज खान के डायरेक्शन में बनी 'दबंग 2' 2012 में सिनेमाघरों में उतरी थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं