
'नच बलिए' के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'नच बलिए' के सेट पर सोनाक्षी सिन्हा से मिले सलमान खान
भाई सोहेल खान के साथ किया फिल्म 'ट्यूबलाइट' को प्रमोट
सलमान के साथ 2010 में सोनाक्षी ने किया था फिल्म 'दबंग' से डेब्यू

सलमान और सोनाक्षी यहां उनकी सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के गानों पर थिरकते नजर आए. सेट पर मौजूद सूत्रों के मुताबिक, "सलमान और सोनाक्षी के पुनर्मिलन की बहुत-सी योजनाएं बनाई गई थीं. उन्होंने 'दबंग' के दृश्यों को दोहराया. सोनाक्षी ने 'मुन्नी बदनाम हुई' की धुनों पर डांस किया. सलमान और सोहेल प्रस्तुति देखने के बाद हैरान रह गए."


सेट की कई तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें सोनाक्षी के साथ सलमान खान स्टेज पर थिरकते दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सोहेल खान के साथ 'ट्यूबलाइट' के गानों पर परफॉर्मेंस भी दी है.
गौरतलब है कि, शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में आई फिल्म 'दबंग' से की थी. इस सुपरहिट फिल्म में उनकी जोड़ी सलमान खान के साथ जमी थी. सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी 'दबंग' की सीक्वल फिल्म में भी साथ आई. अरबाज खान के डायरेक्शन में बनी 'दबंग 2' 2012 में सिनेमाघरों में उतरी थी.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं