विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2014

बिग बॉस के घर में शाहरुख़ को सलमान की इजाज़त

बिग बॉस के घर में शाहरुख़ को सलमान की इजाज़त
मुंबई:

बिग बॉस के होस्ट सलमान खान ने अपने शो में शाहरुख़ खान को आने की इजाज़त और न्योता दोनों ही दे दिया है। सलमान खान ने बिग बॉस 8 के लांच के मौके पर कहा कि अगर शाहरुख़ बिग बॉस में आना चाहते हैं, अपनी फिल्म हैप्पी न्यू इयर को प्रोमोट करने तो वह आ सकते हैं। ये शाहरुख़ पर निर्भर करता है कि वह आएंगे या नहीं। अगर शाहरुख़ आएंगे तो हम उनकी फिल्म को प्रोमोट करेंगे।"

मजाक मजाक में सलमान ने मीडिया से चुटकी लेते हुए कहा कि लगता है की यहां हैप्पी न्यू इयर की पीआर टीम के लोग मौजूद हैं जो बार-बार ये सवाल पूछ रहे हैं। अच्छ काम कर रही है पीआर टीम और हमने हैप्पी न्यू इयर को प्रोमोट करना शुरू कर दिया है।

गौर करने वाली बात यह है कि जब सलमान और शाहरुख़ के बीच झगड़े या विवाद थे तब उनके सामने इनकी दोस्ती होने की संभावनाओं पर सवाल पूछे जाते थे और जब से ये एक-दूसरे से गले मिले हैं तब से इनकी दोस्ती के पक्के सुबूत ढूंढने में लगी है मीडिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सलमान खान, बिग बॉस 8, शाहरुख खान, हैप्पी न्यू ईयर फिल्म, Salman Khan, Bigg Boss 8, Shah Rukh Khan, Happy New Year Film