मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के खिलाफ पुलिस ने एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को कथित तौर पर आहत करने के लिए एक मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि मोहम्मद असीम मोहम्मद आरिफ की शिकायत के आधार पर सलमान के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए (धार्मिक भावना को आहत करने) के तहत मामला दर्ज किया गया।
शिकायतकर्ता के अनुसार, सलमान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन ने हाल में मुंबई में एक फैशन शो का आयोजन किया था जहां एक मॉडल ने रैंप पर चलने के दौरान एक टी-शर्ट पहन रखा था, जिस पर अरबी का कोई शब्द लिखा हुआ था। आरिफ का दावा है कि इसने मुस्लिम समुदाय की भावना को चोट पहुंचाई। जांच अधिकारी दिलीप चव्हाण ने शिकायत मिलने की पुष्टि की और कहा कि जांच जारी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं