विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

साजिद खान ‘हाउसफुल’ श्रृंखला में वापसी कर रहे हैं?

साजिद खान ‘हाउसफुल’ श्रृंखला में वापसी कर रहे हैं?
साजिद खान (फाइल फोटो)
मुंबई: फिल्मकार साजिद खान कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल’ श्रृंखला के चौथे संस्करण का निर्देशक कर सकते हैं. खान ने इसके पहले दो संस्करणों को निर्देशन का किया था लेकिन निर्माता साजिद नादियावाला के साथ कथित मनमुटाव की वजह से इसके तीसरे संस्करण को निर्देशित नहीं किया था.

सूत्रों ने कहा, 'साजिद खान ‘हाउसफुल’ श्रंखला में वापसी करेंगे. वह इसके चौथे हिस्से को निर्देशित करेंगे जो 2017 या 2018 में आएगी.' ‘हाउसफुल’ 2010 में रिलीज हुई थी. इसका दूसरा संस्करण 2012 में आया था. अक्षय और रितेश पहली फिल्म से श्रृंखला का हिस्से रहे हैं. चौथे संस्करण में भी दोनों अभिनेता होंगे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साजिद खान, हाउसफुल श्रृंखला, Sajid Khan, Housefull Series