विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2012

पहले हफ्ते में 100 करोड़ बटोरेगी 'हिम्मतवाला' : साजिद

पहले हफ्ते में 100 करोड़ बटोरेगी 'हिम्मतवाला' : साजिद
मुंबई: फिल्मकार साजिद खान को इस बात का पूरा यकीन है कि उनकी अगली फिल्म 'हिम्मतवाला' पहले हफ्ते में ही 100 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब होगी। उनका कहना है कि वह कभी भी फ्लॉप फिल्म नहीं बना सकते। फिल्म वर्ष 1983 में आई 'हिम्मतवाला' पर आधारित है और अब भी उसी नाम से बन रही है।

साजिद ने 'हिम्मतवाला' की साउंड रिकार्डिंग के दौरान बताया, "मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं एक महान निर्देशक हूं लेकिन मैं बहुत अच्छा दर्शक हूं। मैंने बचपन से फिल्में देखने के अलावा और कुछ नहीं किया। सिनेमा मेरी जिन्दगी है। मैं एक फ्लॉप फिल्म नहीं बना सकता क्योंकि मैं अपने लिए नहीं बल्कि दर्शकों के लिए फिल्में बनाता हूं।"

'हे बेबी', 'हाउसफुल' और 'हाउसफुल 2 : द डर्टी डजन' जैसी हिट फिल्मों का निर्देशन कर चुके साजिद ने कहा, "मैं दर्शकों को कभी निराश नहीं करूंगा। मैं यह तीन बार साबित भी कर चुका हूं। अब मैं इसे एक बार फिर करूंगा। मेरी फिल्म  'हिम्मतवाला' पहले हफ्ते में 100 करोड़ से अधिक की कमाई करेगी।" फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अजय देवगन भी साजिद के सकारात्मक दृष्टिकोण से खासे प्रभावित हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sajid Khan On Himmatwala, साजिद खान, साजिद खान की हिम्मतवाला, Sajid Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com