विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2012

'एजेंट विनोद' में करीना को पसंद करेंगे दर्शक : सैफ

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान का कहना है कि दर्शक उनकी आने वाली फिल्म 'एजेंट विनोद' में करीना कपूर का काम पसंद करेंगे।

सैफ के मुताबिक दर्शक किसी फिल्म में असल जिंदगी के प्रेम सम्बंध में लिप्त अभिनेता-अभिनेत्री को देखने नहीं आते बल्कि वे दो कलाकारों को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख करते हैं।

सैफ ने कहा कि आगामी फिल्म में करीना ने बेहतरीन अभिनय किया है और वह इस फिल्म में बिल्कुल नए अंदाज में नजर आएंगी। सैफ ने कहा, "करीना को लोग अब तक प्रेम सम्बंधों पर आधारित फिल्मों में देखते आए हैं लेकिन इस फिल्म में उन्होंने बिल्कुल नया रूप धारण किया है।"

"निर्देशक श्रीराम राघवन ने बिल्कुल अलग करीना को लोगों के सामने पेश किया है। लोगों को करीना का काम पसंद आएगा। इस फिल्म में करीना की भूमिका काफी अहम है और उन्होंने इसके साथ पूरा न्याय किया है।"

सैफ और करीना की यह तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों 'टशन' और 'कुर्बान' में साथ-साथ काम कर चुके हैं। यह अलग बात है कि इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स आफिस पर अच्छा व्यवसाय नहीं किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saif Ali Khan, Kareena Kapoor, Agent Vinod, सैफ अली खान, करीना कपूर, एजेंट विनोद