
अमृता सिंह और सैफ अली खान साल 2004 में अलग हो गए थे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सैफ अली खान का सालों पुराना इंटरव्यू हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल
इस इंटरव्यू में सैफ ने कहा कि अमृता बच्चों से नहीं देती थी मिलने
सैफ ने कहा, 'बुरा लगता है जब कोई हमेशा महसूस कराए कि आप नाकारा हैं'
यह इंटरव्यू सैफ अली खान ने साल 2005 में टेलिग्राफ को दिया था जो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो रहा है. इसमें सैफ ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इस इंटरव्यू में सैफ ने अपने और अमृता के संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा था, 'आपको बहुत बुरा लगता है जब आपको बार-बार जताया जाता है कि आप बेकार हैं, हर समय आपकी मां और बहन को गालियां दी जाती हैं. मैं लंबे समय तक इस दौर से गुजरा हूं.'
इसके अलावा सैफ ने अमृता को तलाक के बाद खर्च के लिए दी गई रकम के बारे में भी चर्चा की है. सैफ ने कहा, 'मुझे तलाक के बाद अमृता को 5 करोड़ रुपये देने थे जिसमें से लगभग 2.5 करोड़ रुपये मैं पहले ही दे चुका हूं. इसके अलावा जब तक मेरा बेटा 18 साल का नहीं हो जाता तब तक मैं हर महीने 1 लाख रुपया भी देता रहूंगा. मैं कोई शाहरुख खान नहीं हूं और मेरे पास इतना पैसा भी नहीं है. मैंने उनसे (अमृता) से वादा भी किया है कि मैं पूरी रकम चुका दूंगा और आगे भी अपनी अंतिम सांस तक देता रहूंगा.' सैफ ने कहा कि उन्होंने विज्ञापन, स्टेज शो और फिल्मों से जो भी पैसा कमाया है वह उसे अपने बच्चों के लिए दे देते हैं.

सैफ अली खान और अमृता सिंह अपने बच्चों सारा और इब्राहिम के साथ.
उन्होंने कहा, 'मेरे पास कोई पैसा नहीं है और मेरा घर भी अमृता और बच्चों के लिए है.' उन्होंने अपनी उस समय की गर्लफ्रेंड रही रोज़ा के बारे में बात करते हुए कहा, 'रोज़ा फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं और हम दोनों एक दो कमरे के फ्लैट में रहते हैं. रोज़ा अमेरिका की हैं और फिल्म इंडस्ट्री से बाहर की हैं. उनके साथ रहते हुए मुझे ऐसा महसूस होता है कि में बेकार नहीं हूं.'
सैफ ने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा है, ' मेरी पत्नी और मैं अलग-अलग रास्तों पर निकल चुके हैं. मैं अपनी पत्नी के स्पेस की कदर करता हूं. पर मुझे लगातार यह क्यों जताया जाता है कि मैं कितना बुरा पति था या पिता था. मेरे बेटे इब्राहिम का फोटो हमेशा मेरे पर्स में रहता है. जब भी मैं इसे देखता मुझे रोना आता था, मुझे मेरी बेटी की याद आती थी. मुझे मेरे बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता था और उन्हें मुझसे मिलने नहीं दिया जाता था. क्यों, क्योंकि मेरे जीवन में एक महिला थी जो उन्हें उनकी मां के खिलाफ भड़का सकती थी. इस समय मेरे बच्चे अमृता के रिश्तेदारों और मेड सर्वेंट्स द्वारा पाले जा रहे हैं क्योंकि अमृता टीवी सीरियल्स की शूटिंग करने में बिजी है. जब मैं अपने बच्चों को सपोर्ट करने के तैयार हूं तो वह ऐसा क्यों कर रही है?'
सैफ ने अपने इस इंटरव्यू में आखिर में कहा, 'मैं अमृता से अपने किसी सवाल का जवाब नहीं चाहता. वह मेरे जीवन का एक जरूरी हिस्सा थीं और रहेंगीं. मैं चाहता हूं कि वह और मेरे बच्चे हमेशा खुश रहें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं