
नई दिल्ली:
क्रिकेट के 'भगवान' कहलाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बायोग्राफी फिल्म 'सचिन ए बिलियन ड्रीम्स' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. यह फिल्म 26 मई को रिलीज होगी. 2 मिनट 13 सेकेंड के इस वीडियो में आपको सचिन की जिंदगी की पूरी झलक देखने को मिलेगी. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सचिन ने क्रिकेट खेलने का फैसला लिया.
गौरतलब है कि फिल्म का पहला पोस्टर अप्रैल 2016 में जारी किया गया था. यह फिल्म तेंदुलकर के जीवन पर आधारित होगी. फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं. गौरतलब है कि तेंदुलकर ने महज 16 वर्ष की उम्र में 1989 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
आजकल भारत के कई महान खिलाड़ियों की जीवन पर आधारित फिल्में बनाई गई हैं. उनमें से मिल्खा सिंह, मैरी कॉम और महेंद्र सिंह धोनी प्रमुख रूप से शामिल हैं. माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले तेंदुलकर बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
गौरतलब है कि फिल्म का पहला पोस्टर अप्रैल 2016 में जारी किया गया था. यह फिल्म तेंदुलकर के जीवन पर आधारित होगी. फिल्म में तेंदुलकर के वास्तविक जीवन के फुटेज इस्तेमाल किए गए हैं. गौरतलब है कि तेंदुलकर ने महज 16 वर्ष की उम्र में 1989 में भारतीय टीम में जगह बनाई थी. उन्होंने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं और कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
आजकल भारत के कई महान खिलाड़ियों की जीवन पर आधारित फिल्में बनाई गई हैं. उनमें से मिल्खा सिंह, मैरी कॉम और महेंद्र सिंह धोनी प्रमुख रूप से शामिल हैं. माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाने वाले तेंदुलकर बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं