विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2015

जल्द रिलीज़ होगी पीके फेम निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी की 'साला खड़ूस'

जल्द रिलीज़ होगी पीके फेम निर्माता निर्देशक राजकुमार हिरानी की 'साला खड़ूस'
आर.माधवन की फाइल तस्वीर
मुंबई: फिल्म प्रोड्यूसर राजकुमार हिरानी की आर. माधवन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'साला खड़ूस' 16 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। 

आमिर खान की इस साल ही रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म पीके से निर्माता बने राजकुमार हिरानी अपने नए प्रॉडक्शन 'साला खड़ूस' के साथ वापस आ रहे हैं।

फिल्म का टीजर पिछले साल दिसंबर में आई फिल्म 'पीके' के साथ जुड़ा था। आर. माधवन की हिरानी के साथ '3 इडियट्स' के बाद यह दूसरी फिल्म होगी।

'साला खड़ूस' से सुधा कोंगरा प्रसाद हिंदी फिल्म जगत में निर्देशक के रूप में कदम रखने जा रही हैं। सुधा कोंगरा ने मणिरत्नम के साथ कई सालों तक काम किया है। सुधा कोंगरा प्रसाद ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है।

फिल्म साला खड़ूस में आर. माधवन के अलावा, रितिका सिंह, मुमताज सरकार और ज़ाकिर हुसैन भी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजकुमार हिरानी, आर. माधवन, आमिर ख़ान, पीके, हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार, Rajkumar Hirani, R.Madhwan, Aamir Khan, PK, Hindi News