विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2016

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' का रेडियो ट्रेलर सुना...वो भी अमीन सायानी की आवाज़ में

अक्षय कुमार की 'रुस्तम' का रेडियो ट्रेलर सुना...वो भी अमीन सायानी की आवाज़ में
मुंबई: रेडियो सेट - पुराने दौर की एक पहचान जिस पर आने वाली अमीन सायानी की आवाज़ जो आपको फ्लैशबैक में ले जाकर ऐसा पटकती है कि वहां से वापिस आने का मन नहीं करता। अब इन्हीं अमीन सायानी को आप एक बार फिर सुन सकते हैं लेकिन किसी रेडियो कार्यक्रम में नहीं, बल्कि एक रेडियो ट्रेलर में। यहां अक्षय कुमार की नई फिल्म 'रुस्तम' की बात हो रही है जिसका रेडियो ट्रेलर रिलीज़ किया गया है और वह भी सायानी साहब की आवाज़ में।

अक्षय ने इस ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर किया और प्रशंसकों से इस आवाज़ को पहचानने के लिए कहा - 
 

सायानी के चिर-परिचित अंदाज़ में यह ट्रेलर शुरू होता है जिसमें वह 'बहनों और भाईयों' के साथ फिल्म की रिलीज़ की तारीख बताते हैं। यकीनन रुस्तम की टीम को शाबाशी मिलनी चाहिए कि उन्होंने 50 के दशक को दिखाती अपनी इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रेडियो ट्रेलर जैसे नायाब तरीके के बारे में सोचा और अमीन सायानी की आवाज़ से उनके श्रोताओं को एक बार फिर मिलवाया।



गौरतलब है कि 'रुस्तम' 1959 के चर्चित नानावटी केस पर आधारित है जिस पर अपनी पत्नी के प्रेमी प्रेम आहुजा के कत्ल का आरोप लगा था। फिल्म 12 अगस्त को रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रुस्तम, अक्षय कुमार, अमीन सायानी, नानावटी केस, Rustom, Akshay Kumar, Ameen Sayani, Nanawati Case