विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2016

बॉक्स ऑफिस की दौड़ में ऋतिक की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ से आगे है अक्षय की ‘रुस्तम’

बॉक्स ऑफिस की दौड़ में ऋतिक की फिल्म ‘मोहनजो दारो’ से आगे है अक्षय की ‘रुस्तम’
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘रुस्तम’ को ऋतिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘मोहेंजो दारो’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है. ट्रेड पंडितों के मुताबिक, अक्षय कुमार अभिनीत अदालती कार्यवाहियों की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म को आशुतोष गोवारिकर-निर्देशित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म की तुलना में समीक्षकों और दर्शकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है.

फिल्म वितरक राजेश थडानी ने दी जानकारी
फिल्म वितरक राजेश थडानी ने बताया, ‘‘फिल्म ‘रुस्तम’ आगे चल रही है.. यह ‘मोहनजो दारो’ से बेहतर कर रही है. इसे समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इस फिल्म को अधिक पसंद कर रहे हैं. ‘मोहनजो दारो’ दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पा रही है, जबकि ‘रुस्तम’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है.’’

‘रुस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है
थडानी के अनुसार, शुरुआती दिन ‘रुस्तम’ 12 से 13 करोड़ रुपए के आंकड़े को छू सकती है और ‘मोहनजो दारो’ का आंकड़ा सात से आठ करोड़ रुपए तक रह सकता है. ‘रुस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बॉक्स ऑफिस, मोहेंजो दारो, रुस्तम, ऋतिक रोशन, अक्षय कुमार, Box Office, Mohenjo Daro, Rustom, Hrithik Roshan, Akshay Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com