नई दिल्ली:
अपनी हास्य और एक्शन भूमिकाओं से अलग ‘खिलाड़ियों के खिलाड़ी’ अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म ‘स्पेशल 26’ में एक गंभीर भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने कहा कि वह खुद को बदलकर बहुत खुश हूं।
जीवन के 45 बसंत देख चुके अक्षय कुमार इस फिल्म में फर्जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनकी भूमिका पहले निभाई गई उनकी भूमिका से अलग है जो उनके लिए एक चुनौती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘धोखा देने वाले कलाकार की भूमिका का पहले कभी उन्हें प्रस्ताव नहीं मिला था। मैं इस अवसर को पाकर बहुत खुश हूं। मैं अपनी भूमिका के साथ बहुत संतुष्ट हूं और यह एक चुनौती था। लेकिन खुद को नये तरीके से पेश करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं।’’
जीवन के 45 बसंत देख चुके अक्षय कुमार इस फिल्म में फर्जी सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उनकी भूमिका पहले निभाई गई उनकी भूमिका से अलग है जो उनके लिए एक चुनौती थी।
उन्होंने कहा, ‘‘धोखा देने वाले कलाकार की भूमिका का पहले कभी उन्हें प्रस्ताव नहीं मिला था। मैं इस अवसर को पाकर बहुत खुश हूं। मैं अपनी भूमिका के साथ बहुत संतुष्ट हूं और यह एक चुनौती था। लेकिन खुद को नये तरीके से पेश करने का अवसर पाकर मैं बहुत खुश हूं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं