
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख के निर्माण में बनी पहली फिल्म 'बालक पालक' को 24 से 30 अक्टूबर तक न्यूयार्क में आयोजित होने जा रहे दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (सैफ) में प्रदर्शित किया जाएगा।
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म बच्चों को यौन शिक्षा देने और उसके तरीकों पर आधारित है। रितेश ने एक बयान में कहा, "मुझे इस फिल्म से जुड़े होने पर गर्व है। मैं हमेशा से मानता हूं कि हम क्षेत्रीय सिनेमा में बहुत कुछ कर सकते हैं, जिसमें बीते कुछ वर्षो से बहुत शानदार काम हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म 'बालक पालक' की पटकथा में जबरदस्त सम्भावना है और असलियत यह है कि फिल्म का सैफ समारोह के लिए चुना जाना इस बात को साबित करता है कि यह एक ऐसी पटकथा है, जो विदेशों में रहने वाले लोगों और हर आयुवर्ग के व्यक्ति को आकर्षित करती है।"
'बालक पालक' का निर्माण रितेश देशमुख और उतुंग ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म यौन शिक्षा को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में पेश करती है, और अभिभावकों को इस बारे में बताएगी कि वे इस विषय पर अपने बच्चों से किस तरह बात करें।
मराठी भाषा में बनी यह फिल्म बच्चों को यौन शिक्षा देने और उसके तरीकों पर आधारित है। रितेश ने एक बयान में कहा, "मुझे इस फिल्म से जुड़े होने पर गर्व है। मैं हमेशा से मानता हूं कि हम क्षेत्रीय सिनेमा में बहुत कुछ कर सकते हैं, जिसमें बीते कुछ वर्षो से बहुत शानदार काम हो रहा है।"
उन्होंने कहा, "मेरी फिल्म 'बालक पालक' की पटकथा में जबरदस्त सम्भावना है और असलियत यह है कि फिल्म का सैफ समारोह के लिए चुना जाना इस बात को साबित करता है कि यह एक ऐसी पटकथा है, जो विदेशों में रहने वाले लोगों और हर आयुवर्ग के व्यक्ति को आकर्षित करती है।"
'बालक पालक' का निर्माण रितेश देशमुख और उतुंग ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया है। यह फिल्म यौन शिक्षा को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज़ में पेश करती है, और अभिभावकों को इस बारे में बताएगी कि वे इस विषय पर अपने बच्चों से किस तरह बात करें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रितेश देशमुख, निर्माता रितेश देशमुख, बालक पालक, SAIFF, South Asian International Film Festival, दक्षिण एशियाई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, Balak Palak, Marathi Film, Sex Education, Sex Education In Balak Palak, Sex Education Through Film, यौन शिक्षा, फिल्मों में यौन