
साल 2012 में हुई थी रितेश देशमुख और जेनेलिया डी सूजा की शादी.
नई दिल्ली:
अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी अभिनेत्री-पत्नी जेनेलिया अक्सर अपनी प्यार भरी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसे जारी रखते हुए रितेश देशमुख ने अपनी बाइको (पत्नी) के साथ एक और खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
फोटो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'जब आपकी पत्नी टीनेजर (किशोरी) की तरह दिखती है तब आप उसके पिता की तरह लगने लगते हैं.'
जेनेलिया और रितेश की मुलाकात साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी, इसके बाद दोनों ने 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने साल 2012 में शादी कर ली. दोनों के रियान (2 साल) और राहिल (चार महीने) नाम के दो बेटे हैं. रितेश इन दिनों ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'यारों की बारात' को साजिद खान के साथ होस्ट कर रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए रितेश ने लिखा, 'जब आपकी पत्नी टीनेजर (किशोरी) की तरह दिखती है तब आप उसके पिता की तरह लगने लगते हैं.'
जेनेलिया और रितेश की मुलाकात साल 2003 में आई फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के सेट पर हुई थी, इसके बाद दोनों ने 'मस्ती' और 'तेरे नाल लव हो गया' जैसी फिल्मों में साथ काम किया. इस दौरान दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने साल 2012 में शादी कर ली. दोनों के रियान (2 साल) और राहिल (चार महीने) नाम के दो बेटे हैं. रितेश इन दिनों ज़ी टीवी पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'यारों की बारात' को साजिद खान के साथ होस्ट कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रितेश देशमुख, जेनेलिया देशमुख, रितेश जेनेलिया, बॉलीवुड कपल, फिल्मी जोड़ी, Riteish Deshmukh, Genelia D Souza, Genelia Deshmukh, Riteish Genelia, Bollywood Couple