Mr.&Mrs. Amir Khan. When things are going wrong and the system needs correction,repair it,mend it.Don't run away from it. That is Heroism!
— rishi kapoor (@chintskap) November 24, 2015
आमिर खान के 'असहिष्णुता' पर दिए गए बयान पर सोशल मीडिया दो खेमों में बंटा
दरअसल, आमिर खान ने एक समारोह में वित्तमंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में दिल की बात रखते हुए कहा कि देश में 6-8 महीनों में डर का माहौल बढ़ा है। यहां तक की उनकी पत्नी ने उन्हें देश छोड़ देने तक का सुझाव।
इसके बाद केन्द्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने एनडीटीवी से इस मसले पर कहा कि आमिर ख़ान सुरक्षित हैं और उन्हें देश नहीं छोड़ने देंगे। उन्होंने कहा कि आमिर असहनशीलता को लेकर चलाए जा रहे अभियान के झांसे में आए गए हैं।
वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आमिर डर नहीं रहे, बल्कि डरा रहे हैं। उन्होंने कहा, देश तरक्की कर रहा है और भारतीय मुसलमानों के लिए भारत सबसे अच्छा देश है।
इससे पहले अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'डीयर आमिर खान क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं