विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2016

रणबीर कपूर का घर सजाने के लिए ऋषि कपूर ने गौरी खान को दिया धन्यवाद

रणबीर कपूर का घर सजाने के लिए ऋषि कपूर ने गौरी खान को दिया धन्यवाद
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई: दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने उद्यमी और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान को रणबीर कपूर का घर सजाने के लिए धन्यवाद दिया. ऋषि ने गुरुवार को ट्विटर पर कहा कि वह और उनकी अभिनेत्री पत्नी नीतू सिंह, गौरी द्वारा उनके बेटे के घर के डिजाइन से बेहद खुश हैं. ऋषि ने ट्विटर पर लिखा, "'वास्तु' अद्भुत है! गौरी खान! आपने रणबीर के मकान को घर बना दिया. खूबसूरत काम किया. मैं और नीतू हम दोनों इससे बेहद खुश हैं. धन्यवाद."

गौरी ने अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के साथ साझेदारी में इंटीरियर डिजाइनिंग की शुरुआत की थी. उन्होंने डिजाइन सेल के नाम से नए इंटीरियर स्टोर की शुरुआत भी की है. ऋषि को पिछली बार फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में आलिया भट्ट, फवाद खान और सिद्धार्थ कपूर के साथ देखा जा चुका है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, रणबीर कपूर का घर, ऋषि कपूर, गौरी खान, Ranbir Kapoor, Ranbir Kapoor's Home, Rishi Kapoor, Gauri Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com