विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2015

दीपिका के 'माई च्वॉयस' के समर्थन में आगे आए ऋषि कपूर

दीपिका के 'माई च्वॉयस' के समर्थन में आगे आए ऋषि कपूर
ऋषि कपूर की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अभिनेता ऋषि कपूर ने महिला सशक्तिकरण के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के वीडियो कैंपेन 'माई च्वॉयस' का समर्थन किया है। निर्देशक होमी अडजानिया के इस वीडियो में अलग-अलग क्षेत्र से 99 महिलाएं जिदंगी अपनी शर्तों पर जीने की आज़ादी का संदेश दे रही हैं।

ऋषि कपूर ने ट्वीट करके दीपिका के वीडियो अभियान की तारीफ की है। ऋषि कपूर ने लिखा है कि 'माई च्वॉयस' फिल्म पर बहुत डिबेट किया जा रहा है। मैं समझता हूं कि ये फिल्म बदलाव के लिए अच्छी कोशिश है। इस फिल्म की इतनी आलोचना क्यों की जा रही है? इस कोशिश को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।

सोशल नेटवर्किंग साइट्स में वोग मैगज़ीन की इस मुहिम पर विवाद छिड़ गया है और जहां फिल्म की तारीफ़ हो रही है, वहीं इसके संदेश की बोल्ड शर्तों की कुछ लोग आलोचना भी कर रहे हैं। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने वीडियो कैंपेन 'माई च्वॉयस' की तारीफ की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, दीपिका पादुकोन, माइ च्वॉयस, Rishi Kapoor, Deepika Padukone, My Choice
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com