
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'नर्गिस के साथ था मेरे पिता राज कपूर का अफेयर' : ऋषि कपूर
वैजयंती माला की वजह से मां के साथ, पिता से अलग होटल में रहे थे ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' में किया जिक्र
ऋषि कपूर अपनी इस किताब में लिखते हैं, ' मेरे पिता, राज कपूर, 28 साल के थे और 4 साल पहले ही वह 'शोमैन ऑफ हिंदी सिनेमा' का खिताब पा चुके थे. वह प्यार में भी थे और दुर्भाग्यवश वह महिला मेरी मां के अलावा एक दूसरी महिला थी. उनकी गर्लफ्रेंड थीं उनकी कई फिल्मों की हीरोइन रही नर्गिस जो उनके साथ 'आग'(1948), 'बरसात' (1949) और 'आवारा' (1951) में भी काम कर चुकी थीं.' बता दें कि नर्गिस की शादी एक्टर सुनील दत्त से हुई थी, जिनके साथ वह फिल्म मदर इंडिया में काम कर चुकी थीं. नर्गिस एक्टर संजय दत्त की मां थीं.

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में ये भी लिखा कि उनके पिता को शराब, सिनेमा और अपनी फिल्मों की लीडिंग लेडीज से प्यार था. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि पिता के साथ उनका रिश्ता बिल्कुल वैसा ही था, जैसा बेटे रणबीर के साथ उनका है. ऋषि लिखते हैं, नर्गिस जी के बाद मैंने उनके साथ सबसे ज्यादा काम किया है.
Tirupati. With friends Subba Rao and Jairam this afternoon. Presented my first copy to the Lord. Feel Blessed! pic.twitter.com/X0g3W8KVd9
— Rishi Kapoor -"Book" (@chintskap) January 15, 2017
ऋषि कपूर की ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक उनकी ही 1975 की फिल्म 'खेल खेल में' के एक गाने से लिया गया है, जिसमें उनकी हीरोइन थी नीतू सिंह, जो अब उनकी पत्नी भी हैं.
(इनपुट एजेंसी से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rishi Kapoor, Rishi Kapoor Father, Raj Kapoor Affairs, Raj Kapoor-Nargis, Vyjayanthimala, Khullam Khulla, Bollywood News In Hindi, ऋषि कपूर, ऋषि कपूर के पिता, राजकपूर, राजकपूर-नरगिस, राजकपूर के अफेयर्स