विज्ञापन
This Article is From Aug 12, 2016

ऋषि कपूर को पसंद नहीं लोग मुफ्त में फिल्में देखें, पायरेसी पर साझा किए अपने विचार

ऋषि कपूर को पसंद नहीं लोग मुफ्त में फिल्में देखें, पायरेसी पर साझा किए अपने विचार
ऋषि कपूर (फाइल फोटो)
मेलबर्न: अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर न तो पायरेसी पसंद करते हैं और न तो वह इस बात को ही पसंद करते हैं कि लोग मुफ्त में फिल्में देखें. लेकिन उनका मानना है कि प्रौद्योगिकी को रोक पाना कठिन है. यहां जारी एक बयान के मुताबिक, इस साल के 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2016' में मुख्य अतिथि ऋषि ने यहां गुरुवार को पायरेसी पर अपने विचार साझा किए.

अब आपको फिल्में निशुल्क नहीं मिल सकतीं
उन्होंने कहा, 'धन्यवाद, मैं मानता हूं कि फिल्म डाउनलोड ऐप टोरंट अब नहीं रहा. इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.आपको फिल्में निशुल्क नहीं मिल सकतीं. आप इसे डाउनलोड नहीं कर सकते, लेकिन आप प्रौद्योगिकी को नहीं रोक सकते.'

लीक हो गई थीं 'उड़ता पंजाब' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती'  
उन्होंने कहा,'वर्ष 1970 या 1980 के दशक में हमारे पास वीएचएस था. आप इसे नहीं रोक सकते थे. यही कारण है कि कलाकारों को पता है कि हमारी फिल्में पाकिस्तान में लोकप्रिय थीं. फिल्म भारत में रिलीज होने के बाद पाकिस्तान में रिलीज होती हैं, लेकिन प्रौद्योगिकी को नहीं रोक सकते और इस पर कुछ नहीं किया जा सकता.' इस साल फिल्म 'उड़ता पंजाब' और 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' अधिकारिक तौर पर रिलीज होने से पहले ही लीक हो गई थीं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, फिल्म, पायरेसी, Rishi Kapoor, Film, Piracy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com