
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'तुम मुझे ट्रोल करोगे तो मैं चुप नहीं बैठुंगा' : ऋषि कपूर
ट्रोल करने वालों को ऋषि कपूर ने डायरेक्ट मैजेस कर बोली अभद्र भाषा
अपने आप को ट्विटर पर ट्रोल करने वालों को ऋषि कपूर ने किया ब्लॉक
ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे ट्वीट्स करते रहते हैं. हाल ही में करण जौहर के बच्चों के जन्म की खबर के बाद ऋषि कपूर ने एक ट्विट किया, ' मेरे और नए पिता बने करण जौहर के बीच में क्या समानता है.' ( बता दें कि इन दोनों ने ही अपने बच्चों का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है.) इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट कर उन्होंने पूछा कि क्या कोई बता सकता है कि किसी टीवी चैनल पर पाकिस्तान सुपर लीग मैच आ रहे हैं? दूसरे दिन ऋषि कपूर के इन ट्वीट्स पर कमेंट करने वाले कई लोगों को ब्लॉक करते रहे.
@chintskap दोनों का फेवरेट गेम है लोगो को ट्विटर पर ब्लॉक करना
— Manoj Choudhary (@ch_jangu) March 5, 2017
@chintskap art of getting away with stupidity since you are celebrities?
— Navdeep Singh Chahal (@navdeepthinking) March 5, 2017
@chintskap both are famous for nothing..
— Lingraj Wali -HMP (@iamWali10) March 6, 2017
ऋषि कपूर, जिनकी ऑटोबायोग्राफी 'खुल्लम खुल्ला' हाल ही में रिलीज हुई है, ने अपनी बात साफ करते हुए हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, ' आप मुझे गाली देंगे और आप सोचते हैं कि मैं शांत रहुंगा.' ऋषि कपूर ने कहा, ' यह वो लोग हैं जो मेरे साथ अभद्रता करते हैं और मेरी स्थिति का फायदा उठाते हैं. मैं उन्हें सीधा जाकर सबक सिखाता हूं. वह बेकार के लोग हैं. वह ऐसे लोग हैं जो मुझे फॉलो करते हैं. वह मुझे फॉलो करते हैं तभी मैं उन्हें डायरेक्ट मैसेज कर सकता हूं.'
जब ऋषि कूपर से पब्लिकली जवाब देने के बजाए डायरेक्ट मैसेज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, ' मैं यह साफ कर चुका हूं कि मैं अपनी टाइमलाइन पर यह सब नहीं रखता हूं. अब मैं सीधा उनके पास जाता हूं और उन्हें बोलता हूं. मैं किसी को अपने ऊपर नहीं होने दे सकता और न अब होने दूंगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं