विज्ञापन
This Article is From May 08, 2015

अपने ट्विटर एकाउंट को अलविदा कहने वाले नाराज ऋषि कपूर वापस लौटे

अपने ट्विटर एकाउंट को अलविदा कहने वाले नाराज ऋषि कपूर वापस लौटे
ऋषि कपूर की फाइल फोटो
मुंबई: अपने ट्विटर खाते को बंद करने के एक ही दिन बाद अपने जमाने के मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर इस माइक्रो-ब्लागिंग साइट पर लौट आए हैं।

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद गायक अभिजीत और अभिनेता एजाज खान द्वारा की गई टिप्पणियों से उपजे विवाद के बाद उन्होंने ट्विटर को अलविदा कह दिया था।

62 वर्षीय अभिनेता ऋषि कपूर ने वरिष्ठ होने के बावजूद उनके खिलाफ बहुत अधिक नकारात्मक, अभद्र और अपमानजनक शब्दों के प्रयोग किए जाने से क्षुब्ध होकर अपने ट्विटर खाते को बंद कर दिया था।

ट्विटर पर वापस लौटने के बाद उन्होंने बंबई उच्च न्यायालय द्वारा सलमान खान को निचली अदालत द्वारा दी गई 5 साल की सजा को निलंबित किए जाने के फैसले का स्वागत किया है। इसके बाद उन्होंने फिल्म निर्माता साजिद खान को उन्हें इस माइक्रो-ब्लागिंग साइट पर वापस लाने के लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने आगे कहा कि अगर वे कुछ गलत करते हैं तो उसके लिए साजिद खान को सजा दी जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋषि कपूर, ऋषि कपूर ट्विटर पर, ट्विटर, साजिद खान, Rishi Kapoor, Rishi Kapoor Back On Twitter, Twitter, Sajid Khan