विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2012

ब्रिटेन दौरा रद्द किया रिहाना ने

ब्रिटेन दौरा रद्द किया रिहाना ने
लॉस एंजिलिस: पॉपस्टार रिहाना ने अपने खराब स्वास्थ्य के चलते अचानक अपनी ब्रिटेन दौरे की योजना रद्द कर दी है। उन्हें एक टीवी फिल्म के लिए बुधवार को ब्रिटेन रवाना होना था।

वेबसाइट दसन.को.यूके ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, "उन्होंने अंतिम समय में अपने ब्रिटेन दौरे को रद्द किया। इस दौरान वह जिस काम के लिए प्रतिबद्ध थीं, उसे भी उन्होंने रद्द कर दिया। उनके लिए यह बहुत प्रतिकूल है। पिछला एक महीना उनके लिए बेहद मुश्किल रहा है। वह धूम्रपान करती हैं और पार्टियों में शराब पीती हैं। काम से बढ़कर वह उपरोक्त चीजों के लिए अधिक प्रतिबद्ध हैं।"

उल्लेखनीय है कि प्रबंधन ने 24-वर्षीय रिहाना के बीमार होने की वजह से उन्हें टीवी शो से बाहर निकालने की बात कही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rihanna Calls Off Tour, Rihanna In Britain, पॉपस्टार रिहाना, Popstar Rihanna, रिहाना का ब्रिटेन दौरा