विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

किरदार के साथ प्रयोग के लिए हमेशा तैयार रहती हैं रिचा चड्ढा

किरदार के साथ प्रयोग के लिए हमेशा तैयार रहती हैं रिचा चड्ढा
रिचा चड्ढा (फाइल फोटो)
मुंबई: भोली पंजाबन और नगमा खातून जैसे किरदारों के लिए प्रशंसा पाने वाली अभिनेत्री रिचा चड्ढ़ा का कहना है कि वह एक बार फिर अपनी आगामी लघु फिल्म 'राख' से प्रशंसकों को हैरान करने जा रही हैं. अभिनेत्री का कहना है कि वह हमेशा अपनी भूमिकाओं के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हैं. इस फिल्म का निर्माण मिलाप जावेरी ने किया है. इसमें रिचा गृहिणी के रूप में नजर आएंगी.

रिचा ने एक बयान में कहा, 'मैं हमेशा किरदारों के साथ प्रयोग के लिए तैयार रहती हूं. जब मिलाप जावेरी ने कहा कि इस किरदार के लिए मैं उनकी पहली पसंद थी, तब मुझे लगा कि मैंने इससे पहले ऐसा कोई किरदार नहीं किया है. इसलिए मैं इस मौके को गंवाना नहीं चाहती थीं. वास्तव में मैं इसे करना चाहती थी.' यह लघु फिल्म सात नवंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वीर दास और शाद रंधावा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरदार, प्रयोग, रिचा चड्ढा, एक्ट्रेस, बॉलीवुड, Characters, Experiment, Richa Chadha, Actress, Bollywood
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com