विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2013

'रामलीला' मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर : ऋचा चड्ढा

'रामलीला' मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर : ऋचा चड्ढा
मुंबई: फिल्मकार संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री ऋचा चड्ढ़ा कहती हैं कि यह उनके लिए एक सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने कहा कि उन्हें इतनी जल्दी भंसाली के साथ काम करने का अवसर मिल गया, यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

ऋचा ने कहा, वास्तव में 'रामलीला' मेरे लिए बहुत बड़ा अवसर है। मैं फिल्म के विषय में ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन मुझे लगता है कि लोग भंसाली की फिल्म का हिस्सा बनने के लिए अपनी पूरी जिंदगी गुजार देते हैं और मुझे अपने करियर की शुरुआत में ही यह अवसर मिल गया। मुझे लगता है कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि लोग मुझे स्वीकार कर रहे हैं और मैं बहुत खुश हूं।

ऋचा अंतिम बार अनुराग कश्यप की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने नग्मा खातून का किरदार किया था।

'रामलीला' में रणवीर सिंह व दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऋचा चड्ढा, संजय लीला भंसाली, रामलीला, Richa Chadda, Ram Leela