
ऋचा चड्ढा (फाइल फोटो)
मुंबई:
बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपने आपको खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें ऐसे किरदार और ऐसी फिल्में मिलती हैं, जो रियलिटी के करीब होती हैं।
हालांकि फिल्म 'तमंचे' जैसी कुछ कमर्शियल फिल्में भी ऋचा ने की हैं, मगर फिल्म 'ओये लकी लकी ओये', 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों के किरदार को ज़्यादा पसंद किया गया और ऋचा भी इन किरदारों में ख़ूब जमीं, क्योंकि ये फिल्में रियलिटी के क़रीब थीं।
ऋचा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि बतौर अभिनेत्री मैं हर तरह के किरदार करना चाहती हूं ताकि मेरे अभिनय की क्षमता दिखाई दे, मगर यह भी सही है कि 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसे किरदारों में मुझे ज़्यादा पसंद किया गया और मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला।
ऋचा की एक और फ़िल्म आ रही है, जिसका नाम है 'मसान'। इस फ़िल्म को कान फ़िल्म महोत्सव में दो पुरस्कार मिले। यह फिल्म भी रियलिटी के करीब है और ऋचा को उम्मीद है कि इस फिल्म और उसके किरदार को भी दर्शक वैसे ही सराहेंगे।
हालांकि फिल्म 'तमंचे' जैसी कुछ कमर्शियल फिल्में भी ऋचा ने की हैं, मगर फिल्म 'ओये लकी लकी ओये', 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' और 'फुकरे' जैसी फिल्मों के किरदार को ज़्यादा पसंद किया गया और ऋचा भी इन किरदारों में ख़ूब जमीं, क्योंकि ये फिल्में रियलिटी के क़रीब थीं।
ऋचा ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि बतौर अभिनेत्री मैं हर तरह के किरदार करना चाहती हूं ताकि मेरे अभिनय की क्षमता दिखाई दे, मगर यह भी सही है कि 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' जैसे किरदारों में मुझे ज़्यादा पसंद किया गया और मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानती हूं कि मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला।
ऋचा की एक और फ़िल्म आ रही है, जिसका नाम है 'मसान'। इस फ़िल्म को कान फ़िल्म महोत्सव में दो पुरस्कार मिले। यह फिल्म भी रियलिटी के करीब है और ऋचा को उम्मीद है कि इस फिल्म और उसके किरदार को भी दर्शक वैसे ही सराहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं