Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डॉ. अस्थाना इस बात से वाकिफ हैं कि अंकुर ऑपरेशन से पहले बिस्किट खा चुका है, पर अपनी व्यस्तता के कारण डॉक्टर ये भूल जाते हैं और ऑपरेशन कर डालते हैं।
डॉ. अस्थाना इस बात से वाकिफ हैं कि अंकुर ऑपरेशन से पहले बिस्किट खा चुका है, पर अपनी व्यस्तता के कारण डॉक्टर ये भूल जाते हैं और ऑपरेशन कर डालते हैं।
फिर कहानी में बड़ा मोड़ आता है। इस ऑपरेशन को देखने वाली शख्स है, रिया जो एक इंटर्न डॉक्टर है। वह डॉ. रोमेश यानी अर्जुन माथुर की गर्लफ्रेंड भी है, दोनों साथ रहते हैं। डॉ. रोमेश को जब इस लापरवाही की खबर मिलती है तो वह इस अस्पताल और डॉ. अस्थाना के खिलाफ मोर्चा खोलते हैं।
मेरे हिसाब से यह फिल्म बनाना एक ईमानदार कोशिश कही जा सकती है। कहानी और स्क्रीन-प्ले आपको पकड़े रख सकता है। फिल्म के कुछ सीन्स आंखें नम कर देते हैं। फिल्म से मनोरंजन की उम्मीद न रखें। फिल्म खत्म होने के बाद आप सिनेमा हॉल से तो बाहर आ जाएंगे पर फिल्म की कहानी से बाहर नहीं निकल पाएंगे। 'अंकुर अरोड़ा मर्डर केस' एक 'थॉट प्रोवोकिंग’ फिल्म है।
अब बात फिल्म की खामियों की, जैसे दो ट्रैक पर फिल्म का चलना और कुछ गाने, जो फिल्म की गति को धीमा करते हैं। आखिर में यही कह सकते हैं कि आप इसे टाइम पास और मनोरंजन के तराजू में न तोलें। इस फिल्म को देखकर थोड़ा सच्चाई से भी रू−ब−रू हों। मेरी तरफ से इस फिल्म को 3 स्टार्स।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अंकुर अरोड़ा मर्डर केस, फिल्म समीक्षा, रिव्यू, अर्जुन माथुर, केके मेनन, विशाखा सिंह, टिस्का चोपड़ा, Ankur Arora Murder Case, Film Review, Arjun Mathur, Kay Kay Menon, Vishakha Singh, Tisca Chopra