
'कभी खुशी कभी गम' के सीन में मलाविका राज.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'कभी खुशी..' के बाद पिता ने अनुमति नहीं दी : मालविका राज
'कभी खुशी कभी गम' से पहले फिल्म 'शिकार' में नजर आई थीं मालविका
तेलुगू फिल्म 'जयदेव' में एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू कर रही हैं मालविका
बाल-कलाकार की छवि से बाहर आने के बारे में मालविका ने मुंबई से फोन पर आईएएनएस से कहा, " 'कभी खुशी..' में चूंकि मैं बहुत छोटी और शरारती थी. मेरे डैड नहीं चाहते थे कि मैं अभिनय करूं, क्योंकि इससे मेरी पढ़ाई पर असर होता. बाल-कलाकार के रूप में मुझे काम के लिए कई प्रस्ताव मिले, लेकिन मेरे डैड ने अनुमति नहीं दी."
यह पूछे जाने पर कि क्या अब वह इस पेशे से सहमत हैं? इस पर उन्होंने कहा, "हां, वह चाहते थे कि मुझे डिग्री मिल जाए उसके बाद मैं अभिनय करूं."
बताते चलें कि मालविका बॉलीवुड अभिनेता जगदिश राय की पोती हैं. जगदिश ने बॉलीवुड की 100 से ज्यादा फिल्मों में पुलिस अफसर का किरदार निभाया है. उन्होंने 'दीवार', 'डॉन', 'राम तेरी गंगा मैली हो गई' जैसी फिल्मों में काम किया है. मालविका की बुआ अनिता राज 'थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक', 'करिश्मा कुदरत का' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आईएएनएस से बातचीत के दौरान मालविका बताती हैं, "मेरा बचपन बुआ को देखते हुए गुजरा है. वह बहुत मेहनती और मेरे लिए प्रेरणा स्वरुप हैं."
डेब्यू के बारे में मालविका ने कहा- मैं अपने लॉन्चिंग को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. जयनाथ जैसे डायरेक्टर के साथ डेब्यू करना किसी सपना का पूरे होने जैसा है. वह काफी सीनियर और बेहतरीन इंसान हैं. हमें अब लोगों के रिस्पॉन्स का इंतजार है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं