विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2013

अभिनेत्री जिया खान की मौत की पुनः जांच हो : बॉम्बे हाई कोर्ट

अभिनेत्री जिया खान की मौत की पुनः जांच हो : बॉम्बे हाई कोर्ट
Mumbai:

25 वर्षीय अभिनेत्री जिया खान की मां राबिया खान के अपनी बेटी की मौत की सीबीआई जांच की मांग के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट ने पुलिस को यह आदेश दिया है कि वह जिया खान के मौत की पुनः जांच करें।

4 अक्तूबर को राबिया खान के वकील दिनेश तिवारी ने कहा कि,'राबिया जी को लगता है कि उनकी बेटी की मौत की जांच सही तरीके से नहीं हुई है। अगर आप मेडीकल सलाह और दूसरे सबूतों पर ध्यान देंगे तो आपको भी यही लगेगा कि जिया की मौत की कई गुत्थियां उल्झी हुई हैं। जिया खान का केस, एक हत्या का केस है।'

'निशब्द' फिल्म में अपनी बोल्ड अदाकारी के लिए चर्चित जिया खान को 3 जून 2013 को अपने जुहू वाले घर की छत से लटका हुआ पाया गया। उस वक्त जिया की उम्र 25 वर्ष थी।

जिया की मौत के एक हफ्ते बाद 10 जून को जिया के पुरुष मित्र सूरज पंचोली को जिया को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया गया। अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री ज़रीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली को बाद में 1 जुलाई को हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिया खान, सूरज पंचोली, जिया की मौत की पुनः जांच, Jiah Khan, Suraj Pancholi, Reinvestigation Of Jiah Khan's Death, Reinvestigation Of Jiah's Death : Bombay High Court, बॉम्बे हाई कोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com