विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2012

'दबंग-2' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत

'दबंग-2' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत
मुंबई: सलमान खान अभिनीत 'दबंग 2' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत हुई है। पहले ही दिन इसने 21.10 करोड़ रुपये की कमाई की है। व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि यह 100 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।

मल्टीमीडिया कम्बाइंस से जुड़े राजेश थडानी ने कहा कि 'दबंग 2' ने शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। शनिवार को इसने 17 करोड़ रुपये की कमाई की और रविवार को यह हाउसफुल रहने जा रही है।

'दबंग 2' की धमाकेदार शुरुआत ने 'राउडी राठौर' को पीछे छोड़ दिया, जिसने पहले दिन 15.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

'दबंग 2' अभिनव कश्यप निर्देशित वर्ष 2010 में आई 'दबंग' की सीक्वल है। इस बार इसका निर्देशन अरबाज खान कर रहे हैं। इस पर 50 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसमें सलमान तथा सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सोनू सूद के स्थान पर खलनायक की भूमिका में इस बार प्रकाश राज हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दंबग-2, सलमान खान, बॉक्स ऑफिस पर दबंग-2, Dabangg 2, Salman Khan, Dabangg 2 On Box Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com