विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2015

पंचम दा की याद में आरडी नाइट, लगाई गई प्रदर्शनी

पंचम दा की याद में आरडी नाइट, लगाई गई प्रदर्शनी
मुंबई:

मुंबई में दिग्गज संगीतकार राहुल देव बर्मन (आरडी) की याद में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसे 'आरडी नाइट' का नाम दिया गया, तथा इस मौके पर संगीत जगत की कई नामी-गिरामी हस्तियों ने शिरकत की।

इस खास कार्यक्रम के दौरान संगीत जगत में पंचम दा के योगदान को याद किया गया और उनके कुछ हसीन गानों को आज के गायकों ने गाया। इस मौके पर पंचम दा के कुछ निजी सामान की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसकी झलक देखने के लिए उनके फैन्स भारी संख्या में पहुंचे। प्रदर्शनी में पंचम दा के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स के साथ-साथ उनके कपड़ों की झलक भी दिखाई गई।

उनके गानों पर परफॉरमेंस देने के बाद गायक बाबुल सुप्रियो ने कहा, "पंचम दा का संगीत आज भी उतना ही लोकप्रिय है... हम कहीं भी शो के लिए जाते हैं, तो दर्शक हमेशा आरडी बर्मन के गाने सुनाने की फरमाइश करते हैं..."

पंचम दा के साथ काम कर चुके गायक सुदेश भोंसले ने कहा, "हम खुशकिस्मत हैं कि हमें इतने गुणी संगीतकार के साथ काम करने का मौका मिला... मैंने बहुत शो किए हैं, पंचम दा के साथ... उनका संगीत हमें प्रेरणा देता है..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंचम दा, आरडी बर्मन, आरडी नाइट, राहुल देव बर्मन, आरडी बर्मन पर प्रदर्शनी, Pancham Da, Rd Burman, RD Night, Rahul Dev Burman, RD Burman Exhibition
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com