विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2016

शादी के बंधन में बंधेगी रवीना टंडन की छोटी बेटी, गोवा में होगा समारोह

शादी के बंधन में बंधेगी रवीना टंडन की छोटी बेटी, गोवा में होगा समारोह
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन (फाइल फोटो)
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की गोद ली हुई दूसरी बेटी छाया की 25 जनवरी को गोवा में शादी होने जा रही है। रवीना ने गुरुवार को ट्वीट पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'छोटी बेटी की शादी के लिए गोवा जा रहे हैं। यह सप्ताह खूब हल्ला-गुल्ला वाला रहने वाला है।'
 
 
रवीना के करीबी सूत्रों के अनुसार, छाया की शादी हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार होगी, क्योंकि उनके होने वाले पति मूल रूप से गोवा के हैं। रवीना ने गोद ली हुई अपनी बड़ी बेटी पूजा की शादी 2011 में की थी।

उन्होंने पूजा और छाया और 1990 के दशक में एकल मां के तौर पर गोद लिया था।

रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है। दोनों की एक बेटी रशा और एक बेटा रणबीर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवीना टंडन, रवीना टंटन की बेटी की शादी, बॉलीवुड, अनिल थडानी, छाया, Raveena Tondon, Raveena Tandon's Daughter's Marriage, Bollywood, Anil Thadani, Chhaya