विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

मैसूर फैशन वीक में रैंप पर उतरेंगी रवीना टंडन, तीन दिनी शो 16 सितंबर से

मैसूर फैशन वीक में रैंप पर उतरेंगी रवीना टंडन, तीन दिनी शो 16 सितंबर से
रवीना टंडन (फाइल फोटो)
मुंबई: अभिनेत्री रवीना टंडन को आगामी मैसूर फैशन वीक में डिजाइनर जयंती बल्ला के लिए रैंप पर चलते देखा जाएगा. बॉलीवुड की 41 वर्षीया अभिनेत्री रवीना का कहना है कि वह जयंती के लिए शुक्रवार को रैंपवॉक करेंगी. वह इस तीन दिवसीय फैशन शो की आयोजक भी हैं. शो 16 सितंबर से शुरू होगा.

रवीना ने ट्वीट कर कहा, "16 सितंबर को मैसूर फैशन वीक में जयंती के लिए रैंपवॉक कर रही हूं. यह समृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला एक सुंदर शहर है."
 
मैसूर फैशन वीक के तीसरे संस्करण में रिंकू सोबती, रोहित वर्मा, रॉबर्ट नाओरेम और श्रवण कुमार सहित कई जाने-माने लोगों को शामिल देखा जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रवीना टंडन, मैसूर फैशन वीक, रैंप वॉक, डिजाइनर जयंती बल्ला, बालीवुड, Raveena Tandon, Mysore Fashion Week, Ramp Walk, Bollywood