मुंबई:
सुपरस्टार रितिक रोशन के गुजारिश पर अभिनेता रणवीर सिंह ने मशहूर पाकिस्तानी गीत 'आई टू आई' में पाकिस्तानी गायक ताहर शाह की नकल करते हुए अपना एक वीडियो बनाया है।
रणवीर ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गीतकार शाह की नकल करते हुए लंबे बालों के साथ सफेद सूट में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह शायद इससे बेहतर नहीं कर सकते थे, लेकिन कम से कम कोशिश तो कर ही सकते थे, वह भी सिर्फ रितिक के लिए।
रणवीर ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गीतकार शाह की नकल करते हुए लंबे बालों के साथ सफेद सूट में नजर आ रहे हैं।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह शायद इससे बेहतर नहीं कर सकते थे, लेकिन कम से कम कोशिश तो कर ही सकते थे, वह भी सिर्फ रितिक के लिए।
I may never be able to outdo it ... But I can at least try :) only for you @iHrithik cuz I luv ya ! #eyetoeye pic.twitter.com/rYUTeSyAU1
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 13, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रितिक रोशन, रणवीर सिंह, ताहर शाह, आई टू आई, डबस्मैश, Hritik Roshan, Ranveer Singh, Tahar Shah, Ranveer Dubsmash Video