विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

रणवीर सिंह ने रितिक के लिए 'डबस्मैश' पर बनाया यह मजेदार वीडियो

रणवीर सिंह ने रितिक के लिए 'डबस्मैश' पर बनाया यह मजेदार वीडियो
मुंबई: सुपरस्टार रितिक रोशन के गुजारिश पर अभिनेता रणवीर सिंह ने मशहूर पाकिस्तानी गीत 'आई टू आई' में पाकिस्तानी गायक ताहर शाह की नकल करते हुए अपना एक वीडियो बनाया है।

रणवीर ने ट्विटर पर यह वीडियो साझा किया है, जिसमें वह गीतकार शाह की नकल करते हुए लंबे बालों के साथ सफेद सूट में नजर आ रहे हैं।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि वह शायद इससे बेहतर नहीं कर सकते थे, लेकिन कम से कम कोशिश तो कर ही सकते थे, वह भी सिर्फ रितिक के लिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रितिक रोशन, रणवीर सिंह, ताहर शाह, आई टू आई, डबस्मैश, Hritik Roshan, Ranveer Singh, Tahar Shah, Ranveer Dubsmash Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com