
रणवीर सिंह के इंस्टाग्राम वीडियो का स्क्रीन ग्रैब.
नई दिल्ली:
अभिनेता रणवीर सिंह लोगों को चौंकाने और हंसाने का मौका कभी नहीं चूकते हैं. सच में. ऐसा लगता है कि परदेस में उन्हें देश और घर की काफी याद आ रही थी.
शनिवार को रणवीर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम किया जिसमें वह फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का 'परदेसी परदेसी तू जाना नहीं...' गाना गाते नजर आ रहे हैं. यह गाना वह बिगड़ी आवाज में गा रहे हैं, उनके आसपास मौजूद अन्य टूरिस्ट्स की हंसी भी वीडियो में सुनाई दे रही है.
यह सब स्विटजरलैंड में हुआ जहां इस महीने की शुरुआत में रणवीर सिंह छुट्टियां मनाने गए थे. इंस्टाग्राम पर अपने नए पोस्ट्स में रणवीर सिंह अपनी फिल्म बेफिक्रे का प्रमोशन कर रहे हैं. उनका यह पोस्ट भी फिल्म प्रमोशन का एक हिस्सा माना जा रहा है. जो भी हो यह वीडियो बेहद मजेदार है.
आगे देखिए बेफिक्रे रणवीर की स्विटजरलैंड हॉलिडे की कुछ और तस्वीरें.
शनिवार को रणवीर ने एक वीडियो इंस्टाग्राम किया जिसमें वह फिल्म 'राजा हिंदुस्तानी' का 'परदेसी परदेसी तू जाना नहीं...' गाना गाते नजर आ रहे हैं. यह गाना वह बिगड़ी आवाज में गा रहे हैं, उनके आसपास मौजूद अन्य टूरिस्ट्स की हंसी भी वीडियो में सुनाई दे रही है.
यह सब स्विटजरलैंड में हुआ जहां इस महीने की शुरुआत में रणवीर सिंह छुट्टियां मनाने गए थे. इंस्टाग्राम पर अपने नए पोस्ट्स में रणवीर सिंह अपनी फिल्म बेफिक्रे का प्रमोशन कर रहे हैं. उनका यह पोस्ट भी फिल्म प्रमोशन का एक हिस्सा माना जा रहा है. जो भी हो यह वीडियो बेहद मजेदार है.
आगे देखिए बेफिक्रे रणवीर की स्विटजरलैंड हॉलिडे की कुछ और तस्वीरें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रणवीर सिंह, इंस्टाग्राम, परदेसी परदेसी जाना नहीं, राजा हिंदुस्तानी, बेफिक्रे, Ranveer Singh, Instagram, Raja Hindustani, Befikre, Ranveer Singh Befikre