मुंबई:
हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कई सालों से काम कर रही और 'कुछ कुछ होता है', 'युवा', ‘साथिया’ और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी यादगार फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि वह आमिर खान और शाहरुख खान जैसे वरिष्ठ अभिनेताओं के सामने खुद को नौसिखिया मानती हैं।
रानी ने कहा कि वह आमिर और शाहरुख की सलाहों को मानती हैं। रानी ने कहा, मैंने दो लोगों- आमिर और शाहरुख के सामने खुद को हमेशा एक युवा या नौसिखिया कलाकार माना है। मैं उनसे प्रेरणा पाती हूं। मैं उनके सामने काम करने में हिचक नहीं महसूस करती, लेकिन मैं उनसे बहुत कुछ सीखती हूं।
रानी ने कहा, जब वह मुझे कोई सलाह देते हैं, तो मैं उसे जरूर मानती हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरी भलाई के लिए मुझे सलाह देते हैं। रानी को लगता है कि आमिर एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्मों की रिलीज से पहले ही लोग सोचने लगते हैं कि वह अच्छी होगी ही, क्योंकि आमिर उसमें हैं।
रानी ने कहा, आमिर ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्म लोग हर हाल में देखना चाहते हैं। जब आपको पता चलता है कि आमिर किसी फिल्म में हैं, तब आप सोचते हैं कि आपको वह देखनी ही है, भले आपको फिल्म का प्रोमो पसंद आए या नहीं। रानी ने आमिर की तारीफ करते हुए कहा, आमिर अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं और वह जिस तरह की फिल्मों का चयन करते हैं, उनका लोगों के जीवन पर कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है।
आमिर के फिल्म प्रचार के तरीकों की बात पर रानी ने कहा, आमिर जिस तरह से फिल्म का प्रचार करते हैं, उसे देखकर आपको कहना ही पड़ेगा कि वह बहुत बुद्धिमान इंसान हैं। रानी ने पहली बार 1998 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' में आमिर के साथ काम किया था। रानी ने कहा, मैं आमिर खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। जब मैंने उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' देखी, तब मुझे उनसे प्यार हो गया था। जब मैं 'गुलाम' में उनके साथ काम कर रही थी, तब मैं बार-बार घबरा जाती थी और उनके जूतों की तरफ देखने लगती थी। उनके साथ रोमांटिक दृश्य करते समय, तो मैं और भी ज्यादा घबरा जाती थी।
रानी ने कहा कि अब 'मिस्टर परफेक्शनलिस्ट' उनके अच्छे दोस्त बन गए हैं। इन सालों में हम अच्छे दोस्त बन गए हैं, मुझे लगता है कि यह दोस्ती जिंदगी भर कायम रहेगी। मैं उनके 80वीं जन्मदिन में भी शामिल होउंगी। रानी दोबारा इतने सालों बाद आमिर के साथ रीमा कागती की फिल्म 'तलाश' में काम कर रही हैं, और उन्हें लगता है कि आमिर आज और भी ज्यादा बड़े स्टार बन गए हैं।
रानी ने कहा, जब नए कलाकार के तौर पर मैंने उनके साथ काम किया था, तब वह बहुत बड़े स्टार थे। और आज जब मैं दोबारा 14 साल बाद उनके साथ काम कर रही हूं, तब वह और भी बड़े स्टार बन गए हैं। रानी ने कहा कि आमिर की लगन, काम के प्रति समर्पण, फिल्म बनाने को लेकर उनकी सोच, उनका अभिनय आदि समय के साथ और बेहतर हो गए हैं। वह तब जितने समर्पित थे, आज भी उतने ही समर्पित हैं।
आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'तलाश' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों से एक हैं। यह फिल्म 30 नवंबर को रिलीज हो रही है।
रानी ने कहा कि वह आमिर और शाहरुख की सलाहों को मानती हैं। रानी ने कहा, मैंने दो लोगों- आमिर और शाहरुख के सामने खुद को हमेशा एक युवा या नौसिखिया कलाकार माना है। मैं उनसे प्रेरणा पाती हूं। मैं उनके सामने काम करने में हिचक नहीं महसूस करती, लेकिन मैं उनसे बहुत कुछ सीखती हूं।
रानी ने कहा, जब वह मुझे कोई सलाह देते हैं, तो मैं उसे जरूर मानती हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरी भलाई के लिए मुझे सलाह देते हैं। रानी को लगता है कि आमिर एक ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्मों की रिलीज से पहले ही लोग सोचने लगते हैं कि वह अच्छी होगी ही, क्योंकि आमिर उसमें हैं।
रानी ने कहा, आमिर ऐसे अभिनेता हैं, जिनकी फिल्म लोग हर हाल में देखना चाहते हैं। जब आपको पता चलता है कि आमिर किसी फिल्म में हैं, तब आप सोचते हैं कि आपको वह देखनी ही है, भले आपको फिल्म का प्रोमो पसंद आए या नहीं। रानी ने आमिर की तारीफ करते हुए कहा, आमिर अपने काम को लेकर बहुत समर्पित हैं और वह जिस तरह की फिल्मों का चयन करते हैं, उनका लोगों के जीवन पर कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है।
आमिर के फिल्म प्रचार के तरीकों की बात पर रानी ने कहा, आमिर जिस तरह से फिल्म का प्रचार करते हैं, उसे देखकर आपको कहना ही पड़ेगा कि वह बहुत बुद्धिमान इंसान हैं। रानी ने पहली बार 1998 में विक्रम भट्ट की फिल्म 'गुलाम' में आमिर के साथ काम किया था। रानी ने कहा, मैं आमिर खान की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। जब मैंने उनकी फिल्म 'कयामत से कयामत तक' देखी, तब मुझे उनसे प्यार हो गया था। जब मैं 'गुलाम' में उनके साथ काम कर रही थी, तब मैं बार-बार घबरा जाती थी और उनके जूतों की तरफ देखने लगती थी। उनके साथ रोमांटिक दृश्य करते समय, तो मैं और भी ज्यादा घबरा जाती थी।
रानी ने कहा कि अब 'मिस्टर परफेक्शनलिस्ट' उनके अच्छे दोस्त बन गए हैं। इन सालों में हम अच्छे दोस्त बन गए हैं, मुझे लगता है कि यह दोस्ती जिंदगी भर कायम रहेगी। मैं उनके 80वीं जन्मदिन में भी शामिल होउंगी। रानी दोबारा इतने सालों बाद आमिर के साथ रीमा कागती की फिल्म 'तलाश' में काम कर रही हैं, और उन्हें लगता है कि आमिर आज और भी ज्यादा बड़े स्टार बन गए हैं।
रानी ने कहा, जब नए कलाकार के तौर पर मैंने उनके साथ काम किया था, तब वह बहुत बड़े स्टार थे। और आज जब मैं दोबारा 14 साल बाद उनके साथ काम कर रही हूं, तब वह और भी बड़े स्टार बन गए हैं। रानी ने कहा कि आमिर की लगन, काम के प्रति समर्पण, फिल्म बनाने को लेकर उनकी सोच, उनका अभिनय आदि समय के साथ और बेहतर हो गए हैं। वह तब जितने समर्पित थे, आज भी उतने ही समर्पित हैं।
आमिर खान, रानी मुखर्जी और करीना कपूर जैसे कलाकारों से सजी फिल्म 'तलाश' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों से एक हैं। यह फिल्म 30 नवंबर को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
रानी मुखर्जी, आमिर खान, शाहरुख खान, तलाश, Rani Mukherjee, Rani Mukerji, Aamir Khan, SRK, Shahrukh Khan, Talaash