विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2014

दर्शकों का प्यार मिले ताकि हम 'मर्दानी-2' ला सकें : रानी मुखर्जी

दर्शकों का प्यार मिले ताकि हम 'मर्दानी-2' ला सकें : रानी मुखर्जी
मुंबई:

रानी मुखर्जी उम्मीद करती हैं कि उनकी फिल्म 'मर्दानी' को दर्शकों का प्यार मिले, ताकि वे इसका सीक्वल बना सकें।

नारी सशक्तीकरण का संदेश लिए यह फिल्म लड़कियों की तस्करी का मुद्दा उठाती है।

प्रदीप सरकार निर्देशित 'मर्दानी' 22 अगस्त को रिलीज हो गई। फिल्म में रानी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं।

रानी को लगता है कि वक्त आ गया है कि लड़कियां आत्म-निर्भर बनें।

उन्होंने कहा, मैं चाहती हूं कि लड़कियां कराटे, किक बॉक्सिंग आदि आत्मरक्षा की कक्षाएं लें। मैं आशा करती हूं कि फिल्म चले, ताकि हम 'मर्दानी 2' लेकर आएं और एक अन्य कहानी सुना सकें, जो प्रभाव डाले। मुझे यह भी लगता है कि 'मर्दानी' जैसी और भी फिल्में बननी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रानी मुखर्जी, मर्दानी, Rani Mukerji On Mardaani, Mardaani