विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2017

पढ़‍िए 'रंगून' के जरिए पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाली कंगना रनौत का उनके बारे में क्‍या है कहना

पढ़‍िए 'रंगून' के जरिए पहली बार विशाल भारद्वाज के साथ काम करने वाली कंगना रनौत का उनके बारे में क्‍या है कहना
नई दिल्‍ली: शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्‍म रंगून में कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान की तिकड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई दी है. शाहिद कपूर डायरेक्‍टर विशाल भारद्वाज के साथ 'हैदर' जैसी फिल्‍म कर चुके हैं तो वहीं सैफ अली खान भी फिल्‍म 'ओमकारा' में विशाल भारद्वाज के साथ अपना हुनर दिखा चुके हैं. यह पहली बार था कि कंगना रनौत डायरेक्‍टर विशाल भारद्वाज की इस फिल्‍म में नजर आई हैं. ऐसे में कंगना ने अपने डायरेक्‍टर की खूब तारीफ की है. फिल्मकार विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आईं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एक्‍ट्रेस कंगना रनौत का कहना है कि उनके डायरेक्‍टर विशाल भारद्वाज बहुत संवेदनशील इंसान हैं. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार कंगना ने कहा कि अगर वह नाराज हों तो भी सेट पर चिल्लाकर गुस्सा जाहिर नहीं करते हैं.

आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने जूम टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' में कहा, 'वह चीखते नहीं है, लेकिन वह बहुत परेशान हो जाते हैं. वह बहुत भावुक हैं. वह चिल्लाते या नाराज नहीं होते हैं, लेकिन वह बस परेशान हो जाते हैं.'  कंगना ने कहा कि भारद्वाज के चेहरे को देखकर उनकी मनोस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. पता चल जाता है कि वह नाराज हैं या उन्हें कुछ पसंद नहीं आया है. वह कुछ कहते नहीं, लेकिन सब चेहरे पर दिख जाता है.
 
kangna ranaut rangoon

बता दें कि फिल्‍म 'रंगून' शुक्रवार को ही रिलीज हुई. आईएएनएस के अनुसार इस शो में कंगना के साथ शाहिद कपूर भी नजर आए. शाहिद ने कहा, 'मेरे साथ ऐसा कम ही होता है. वह चिल्लाते या गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से बहुत संवेदनशील शख्स हैं. मैंने उनके साथ तीन फिल्में की है, इसलिए मैं उनको समझता हूं और उनके हिसाब से काम करता हूं, लेकिन पहली बार उनके साथ काम करने वाले कलाकार के लिए यह अलग अनुभव होता है.'

(इनपुट आईएएनएस से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rangoon, Rangoon Shahid Kangana, रंगून, विशाल भारद्वाज, Kangana Ranaut, Vishal Bharadwaj, शाहिद कपूर, कंगना रनौत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com