
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगना रनौत ने की अपने डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की तारीफ
कंगना ने कहा, वह चिल्लाते नहीं हैं लेकिन परेशान हो जाते हैं
फिल्म 'रंगून' में कंगना ने पहली बार किया है विशाल भारद्वाज के साथ काम
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने जूम टीवी पर प्रसारित होने वाले शो 'यार मेरा सुपरस्टार सीजन-2' में कहा, 'वह चीखते नहीं है, लेकिन वह बहुत परेशान हो जाते हैं. वह बहुत भावुक हैं. वह चिल्लाते या नाराज नहीं होते हैं, लेकिन वह बस परेशान हो जाते हैं.' कंगना ने कहा कि भारद्वाज के चेहरे को देखकर उनकी मनोस्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है. पता चल जाता है कि वह नाराज हैं या उन्हें कुछ पसंद नहीं आया है. वह कुछ कहते नहीं, लेकिन सब चेहरे पर दिख जाता है.

बता दें कि फिल्म 'रंगून' शुक्रवार को ही रिलीज हुई. आईएएनएस के अनुसार इस शो में कंगना के साथ शाहिद कपूर भी नजर आए. शाहिद ने कहा, 'मेरे साथ ऐसा कम ही होता है. वह चिल्लाते या गुस्सा नहीं करते हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से बहुत संवेदनशील शख्स हैं. मैंने उनके साथ तीन फिल्में की है, इसलिए मैं उनको समझता हूं और उनके हिसाब से काम करता हूं, लेकिन पहली बार उनके साथ काम करने वाले कलाकार के लिए यह अलग अनुभव होता है.'
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Rangoon, Rangoon Shahid Kangana, रंगून, विशाल भारद्वाज, Kangana Ranaut, Vishal Bharadwaj, शाहिद कपूर, कंगना रनौत