विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Feb 23, 2017

कंगना रनौत: काम से काम रखती हैं महिलाएं तो उन्‍हें इज्‍जत मिलती है...

Read Time: 3 mins
कंगना रनौत: काम से काम रखती हैं महिलाएं तो उन्‍हें इज्‍जत मिलती है...
फोटो- पीटीआई
नई दिल्‍ली: कंगना रनौत अपने प्रोफेश्‍नल और पर्सनल रिश्‍ते काफी अलग-अलग रखती हैं. कंगना रनौत ने हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में भी इस बात का खुलासा किया था कि अपने साथ हुई कुछ घटनाओं के बाद अब वह काम की जगह पर रिश्‍ते नहीं बनाती हैं. हाल ही में न्‍यूज एजेंसी पीटीआई कंगना ने कहा कि वह काम के जगह को सिर्फ काम का रखना पसंद करती हैं और पूरी तरह प्रोफेश्‍नल रहने की कोशिश करती हैं. कंगना ने अपनी बातों में साफ कर दिया कि वह काम की जगह में रिश्‍ते बनाने में विश्‍वास नहीं रखतीं.

कंगना ने कहा, ' फिल्‍म सेट पर एक सहज वातावरण होना चाहिए, लेकिन मुझे नहीं लगता कि सेट पर लोगों के साथ निजी रिश्‍ते बनाने चाहिए. मैं ऐसा नहीं करती और मुझे लगता है कि यह मेरे काम के बीच में आता है. अपने को-स्‍टार के साथ सहज होना सही है लेकिन  बहुत ज्‍यादा को-स्‍टार के साथ घुल-मिल जाना सही नहीं है. काम की जगह पर फॉर्मल रहना अच्‍छा रहता है.'

कंगना ने पीटीआई को बताया, ' मैं अपने काम से काम रखने में विश्‍वास करती हूं, लेकिन इसके साथ ही लोग मुझसे आकर बात कर पाए, मैं इतनी सहज भी रहती हूं.' बता दें कि कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान के साथ फिल्‍म 'रंगून' में नजर आने वाली हैं जो इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है. कंगना का कहना है कि मेरी यह सोच सिर्फ फिल्‍म के सेट्स तक सीमित नहीं है, बल्कि मेरा मानना है कि महिलाएं कहीं भी अगर ऐसे रहती हैं तो वह इज्‍जत पाती हैं. हम शिकायत करते हैं कि महिलाओं को इज्‍जत नहीं मिलती लेकिन मुझे लगता है कि इसके लिए महिलाओं को अपनी गरिमा बनाए रखनी चाहिए.'

बता दें कि कंगना रनौत, जो अब सेट्स पर काफी प्रोफेश्‍नल होने की सलाह दे रही हैं, वह अपने को-स्‍टार अध्‍ययन सुमन को डेट कर चुकी हैं, जिन्‍होंने उनके साथ साल 2009 में फिल्‍म 'राज: द मिस्‍ट्री कंटीन्‍यू' में साथ काम किया था. इसक अलावा कंगना और ऋतिक रोशन का नाम भी साथ जोड़ा जा चका है, जो फिल्‍म 'क्रिश' और 'काइट्स' में एक साथ नजर आ चुके हैं. कंगना ने अपने इस इंटरव्‍यू में फिल्‍म 'रंगून' के अपने दोनों को-स्‍टार शाहिद और सैफ की काफी तारीफ की है. कंगना ने कहा, वह दोनों शानदार को-स्‍टार हैं और 'रंगून' उनके करियर का सबसे अच्‍छा अनुभव रही है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
कल्कि 2898 देखकर अमिताभ बच्चन की फैन हुईं श्रद्धा कपूर, बोलीं - सारा सिनेमा एक तरफ अमिताभ बच्चन एक तरफ
कंगना रनौत: काम से काम रखती हैं महिलाएं तो उन्‍हें इज्‍जत मिलती है...
दादी का पुष्पा 2 के द कपल सॉन्ग गाने पर डांस ना करें मिस, लोग बोले- रॉकिंग दादी
Next Article
दादी का पुष्पा 2 के द कपल सॉन्ग गाने पर डांस ना करें मिस, लोग बोले- रॉकिंग दादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;