'रंगून' में सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे शाहिद कपूर.
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                नई दिल्ली: 
                                        शाहिद कपूर, सैफ अली खान और कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'रंगून' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. शाहिद ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंतजार हुआ खत्म, रंगून बिगिन्स'. युद्ध पर आधारित यह फिल्म विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी है.
 
'रंगून' इस साल फरवरी में रिलीज होगी. विशाल और शाहिद ने इससे पहले 'हैदर' और 'कमीने' में साथ काम किया है, वहीं सैफ और विशाल ने फिल्म 'ओमकारा' में साथ काम किया है.
रंगून की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित है जिसमें कंगना एक अभिनेत्री की भूमिका में हैं जिन्हें अपने गुरू से प्यार हो जाता है. यह रोल संभवत: सैफ अली खान ने निभाया है. वहीं शाहिद एक सैनिक की भूमिका में होंगे.
इस बीच अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में करीना और अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान के पापा बने हैं और इन दिनों अपनी पत्नी, बेटे और पूरे परिवार के साथ वह क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. 'रंगून' की ज्यादातर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश में फिल्माया गया है.
                                                                        
                                    
                                The wait is finally over and now, #Rangoon begins! Watch the trailer on 6th Jan. @RangoonTheFilm pic.twitter.com/4Bx190j0wf
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) January 1, 2017
'रंगून' इस साल फरवरी में रिलीज होगी. विशाल और शाहिद ने इससे पहले 'हैदर' और 'कमीने' में साथ काम किया है, वहीं सैफ और विशाल ने फिल्म 'ओमकारा' में साथ काम किया है.
रंगून की कहानी द्वितीय विश्वयुद्ध पर आधारित है जिसमें कंगना एक अभिनेत्री की भूमिका में हैं जिन्हें अपने गुरू से प्यार हो जाता है. यह रोल संभवत: सैफ अली खान ने निभाया है. वहीं शाहिद एक सैनिक की भूमिका में होंगे.
इस बीच अभिनेता सैफ अली खान हाल ही में करीना और अपने पहले बच्चे तैमूर अली खान के पापा बने हैं और इन दिनों अपनी पत्नी, बेटे और पूरे परिवार के साथ वह क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. 'रंगून' की ज्यादातर हिस्सा अरुणाचल प्रदेश में फिल्माया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं