विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2016

किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रणबीर कपूर नहीं करेंगे विज्ञापन...

किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ रणबीर कपूर नहीं करेंगे विज्ञापन...
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर ने मन बनाया है कि वह किसी भी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ किसी भी प्रकार का विज्ञापन नहीं करेंगे। उनके विज्ञापन में मॉडल तो होंगी लेकिन बॉलीवुड से नहीं होगी। रणबीर कपूर ने पहले भी किसी बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ कोई विज्ञापन नहीं किया है सिवाय श्रुति हसन के जिन्हें वह दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री ज़्यादा मानते हैं।

बताया जा रहा है कि रणबीर के पास पिछले 5 सालों में 10 से भी ज़्यादा विज्ञापनों के निमंत्रण आए हैं जिसमें उन्हें बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ कमर्शियल करने के ऑफर आए और ज़्यादा मोटी रकम की लालच भी दिया गया लेकिन रणबीर ने मना कर दिया। इसके पीछे की वजह क्या है शायद रणबीर को ही मालूम हो सकती है लेकिन बताया जाता है कि उनके विज्ञापन नहीं करने की वजह यह है कि दर्शकों का ध्यान उस कंपनी या प्रोडक्ट से हटकर बॉलीवुड जोड़े पर अटक जाता है जिससे कंपनी को फायदा नहीं, नुकसान होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कटरीना कैफ, Ranbir Kapoor, Deepika Padukone, Katrina Kaif