
रणबीर कपूर के नए घर को गौरी खान ने डिजाइन किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले साल दिसंबर में अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं रणबीर कपूर
गौरी खान ने डिजाइन किया है रणबीर का नया घर
रणबीर ने नोट लिखकर गौरी खान को शुक्रिया कहा
रणबीर का नया घर मुंबई के पाली हिल इलाके में है. यहां देखें रणबीर का थैंक यू नोट जो गौरी खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया हैः
— Gauri Khan Designs (@gaurikhan) March 24, 2017
दिसंबर में रणबीर के पिता अभिनेता ऋषि कपूर ने रणबीर के मकान को घर बनाने के लिए गौरी को ट्विटर पर शुक्रिया कहा था. ऋषि ने लिखा था, "वास्तु, बेहतरीन! गौरी खान! आपने रणबीर के मकान को घर बना दिया. यह बेहद खूबसूरत है. मैं और नीतू बेहद खुश हैं. शुक्रिया." वहीं नीतू कपूर ने ट्वीट किया था, "गौरी खान का जबरदस्त काम देखा. उनका टेस्ट, बारीकियों को समझने का उनका तरीका और उनकी फिनिशिंग, सब बेहतरीन हैं. उनके काम में उनका जुनून दिखता है."
यहां देखें रणबीर के घर की झलकियां.

पहले रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ एक फ्लैट शेयर कर रहे थे. पिछले साल की शुरुआत में दोनों के ब्रेकअप के बाद रणबीर अपनी दादी कृष्णा राज कपूर के साथ चेम्बुर स्थित कपूर परिवार के खानदानी घर में शिफ्ट हो गए थे.
रणबीर कपूर की आखिरी फिल्म करण जौहर के निर्देशन में बनी ऐ दिल है मुश्किल थी और अगले महीने वह अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस में नजर आएंगे. इस फिल्म उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में दिखेंगी. फिलहाल रणबीर राजकुमार हीरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त बायोपिक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके बाद वह आलिया भट्ट के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ड्रैगन की शूटिंग शुरू करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं