
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर कपरू का लुक आया सामने
हूबहू संजय दत्त की तरह नजर आ रहे हैं रणबीर, इंटरनेट पर फैन्स कन्फ्यूज
इस फिल्म के लिए रणबीर कपूर ने बढ़ाया 13 किलो वजन
रणबीर ने इस शूट के लिए नीले रंग की शर्ट पहनी थी. शूट के लिए रणबीर की लगाई दाढ़ी और मूछ बिलकुल संजय दत्त जैसी ही नजर आ रही है. मुंबई के एक घर में शूटिंग करते हुए रणबीर कुछ ऐसे नजर आए.



इस बीच ट्विटर ने रणबीर के इस लुक की काफी तारीफ की है.
Your reactions are overwhelming, everyone Bole toh...THANK YOU! #RanbirKapoor #Duttbiopic pic.twitter.com/e4jAmVdJ47
— RanbirKapoor.Net (@RanbirKapoorFC) April 12, 2017
I just showed these picture to my mom and she's in SHOCK !!!! she said RANBIR ! YE LADKA GHAJAB HAI .#RanbirKapoor HUGE RESPECT _/\_ pic.twitter.com/IqqX7jVkDc
— JAGGA JASOOS !!!!!!! (@_Mini_01) April 12, 2017
What a makeover! A new macho look - #RanbirKapoor in #SanjayDutt's biopic. #Dutt pic.twitter.com/CjSs6GvOwf
— Praveen (@pravenbg) April 12, 2017
खबरें हैं कि रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए एक दो नहीं बल्कि 6 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं. आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त अपनी जिंदगी के अलग-अलग फेज में कई तरह के लुक में रहे हैं. शुरुआती फिल्मी करियर से लेकर जेल जाने तक उनका लुक कई बार बदला. इसलिए रणबीर कपूर फिल्म में छह अलग-अलग रूपों में नजर आएंगे. रणबीर ने इस फिल्म के लिए 13 किलो वजन भी बढ़ाया है.
रणबीर के अलावा इस फिल्म में सोनम कपूर भी हैं और लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी कर रही दीया मिर्जा दत्त की पत्नी मान्यता का किरदार निभा रही हैं. साथ ही परेश रावल संजय के पिता सुनील दत्त और मनीषा कोइराला उनकी मां नर्गिस के रूप में दिखेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं