
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका' का पहला लुक आया सामने
स्कैच में झांसी की रानी बनी नजर आ रही हैं कंगना रनौत
कंगना कर रही हैं इस फिल्म के लिए खासी तैयारी
'क्वीन' के बाद से ही कंगना रनौत को बॉलीवुड की सबसे सशक्त और दमदार अभिनेत्रियों में से माना जाने लगा है. लेकिन यह पहली बार ही होगा जब कंगना रनौत किसी असल जिंदगी के किरदार की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अपने किरदार में उतरने के लिए कंगना ने कई बदलाव किए हैं.
'मणिकर्णिका' कंगना का सबसे ज्यादा चर्चित प्रोजेक्ट है. ऐसे में इंटरनेट पर कंगना के छाये इस लुक से ही साफ है कि लोगों को कंगना के इस अंदाज का खासा इंतजार होगा. इस तस्वीर में कंगना सिर पर पगड़ी बांधे, और मराठी नथ पहने नजर आ रही हैं. इस फिल्म को निर्देशक राधा कृष्णा जगरलमुदी डायरेक्ट करेंगे. फिल्म की कहानी केवी विजेंद्र प्रसाद ने लिखी है. बता दें कि विजेंद्र ने एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' के लिए भी स्क्रीन प्ले लिखा था. इस फिल्म के लिए कंगना घुड़सवारी भी सीख रही हैं. हाल ही में मीडिया में कंगना रनौत का घुड़सवारी करता एक वीडियो इंटरनेट पर आया था.
The conceptualise sketch. We got hands on from the workshop session of Manikarnika - The Queen of Jhansi. Shoot begins in the 1 week of June pic.twitter.com/oLTKaCnZpQ
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) April 12, 2017
कंगना रनौत, शाहिद कपूर और सैफ अली खान अभिनीत विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' फ्लॉप रही. ऐसे में लगता है कंगना को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं