विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2012

'बर्फी' के लिए गूंगे-बहरे ही नहीं, गायक भी बने रणबीर कपूर

'बर्फी' के लिए गूंगे-बहरे ही नहीं, गायक भी बने रणबीर कपूर
'बर्फी' में गूंगे-बहरे नायक की भूमिका निभाने जा रहे रणबीर कपूर ने 'फटाफटी' गीत गाया है, जिसकी कुछ शुरुआती पंक्तियां बांग्ला भाषा में हैं, जबकि शेष गीत हिन्दी में ही है...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड के 'प्रथम परिवार' कहे जाने वाले कपूर खानदान की चौथी पीढ़ी के अभिनेता रणबीर कपूर उस समय गायक भी बन गए, जब उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 'बर्फी' के लिए एक प्रचार गीत (प्रमोशनल सॉन्ग) को अपनी आवाज़ दी...

'बर्फी' में 'ऑटिज़्म' से पीड़ित नायिका का किरदार निभा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ गूंगे-बहरे नायक की भूमिका निभाने जा रहे रणबीर कपूर ने फिल्म के लिए 'फटाफटी' (लाजवाब के लिए बांग्ला शब्द) शीर्षकयुक्त यह गीत गाया है, जिसकी कुछ शुरुआती पंक्तियां बांग्ला भाषा में हैं, जबकि शेष गीत हिन्दी में ही है...

रणबीर कपूर के अलावा फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु और गीतकार प्रीतम ने भी गीत में अपनी आवाज़ दी है... अनुराग बसु का कहना है, "हमने 'फटाफटी' गीत रिकार्ड किया है... रणबीर ने इस गीत में अपनी आवाज़ दी है और यह बहुत शानदार साबित हुआ है..."

अनुराग बसु ने यह भी बताया, "हालांकि हम गीत को पहले ही रिकार्ड कर चुके हैं, और इसका वीडियो भी शूट किया जा चुका है, लेकिन हमने इसे बाद में रिलीज़ करने का फैसला किया है... वैसे यह इंटरनेट और टेलीविज़न पर उपलब्ध रहेगा,लेकिन यह गीत फिल्म में नहीं होगा... यह एक मस्ती-भरा गीत है, जिसे हम लोगों को दिखाना चाहते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Barfi, Burfi, बरफी, बर्फी, Ranbir Kapoor, Ranbeer Kapoor, रणबीर कपूर, फटाफटी, Fatafati, प्रियंका चोपड़ा, Priyanka Chopra, Fatafati Song, फटाफटी गीत, अनुराग बसु, Anurag Basu, Pritam, प्रीतम, Barfi Movie, Burfi Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com