विज्ञापन
This Article is From May 03, 2012

बिपाशा नहीं, किसी और के साथ कर रहा हूं डेटिंग : राणा

बिपाशा नहीं, किसी और के साथ कर रहा हूं डेटिंग : राणा
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ नाम जोड़े जाने से ऊब चुके दक्षिण सिनेमा के अभिनेता राणा दुग्गुबती का कहना है कि वह और बिपाशा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु के साथ नाम जोड़े जाने से ऊब चुके दक्षिण सिनेमा के अभिनेता राणा दुग्गुबती का कहना है कि वह और बिपाशा सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह आजकल किसी और के साथ डेटिंग कर रहे हैं।

रोहन सिप्पी की फिल्म में साथ नजर आए बिपाशा और राणा की डेटिंग के बारे में मीडिया में खबरें उड़ रही थीं।

राणा ने बताया, ‘‘हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और रहेंगे। ‘दम मारो दम’ की पूरी टीम जिसमें रोहन, अभिषेक, शामिल हैं मेरे अच्छे दोस्त हैं। हालांकि मैं किसी और के साथ प्रेम संबंध में हूं जो बॉलीवुड के बाहर से हैं।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इस संबंध के बारे में बात करना थोड़ा जल्दी होगा। साथ ही कहा, ‘‘ मैं बिपाशा के साथ संबंधों के बारे में सवाल सुन सुनकर थक चुका हूं। अब आगे बढ़ना चाहिए।’’ तेलुगु अभिनेता राणा अब राम गोपाल वर्मा की 18 मई को रिलीज हो रही फिल्म ‘डिपार्टमेंट’ में नजर आएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Rana Daggubati, Bipasha Basu, राणा दग्गुबत्ती, बिपाशा बसु, Dating With Bipasha Basu, बिपाशा बसु के साथ डेटिंग
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com