विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2012

'भूत रिटर्न्‍स' को लेकर उत्सुकता जगाने में कामयाब रहे रामगोपाल वर्मा

'भूत रिटर्न्‍स' को लेकर उत्सुकता जगाने में कामयाब रहे रामगोपाल वर्मा
नई दिल्ली: फिल्मकार रामगोपाल वर्मा अपनी पहली 3-डी फिल्म 'भूत रिटर्न्‍स' के प्रति लोगों में रोचकता जगाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है, जिसे देखकर लगता है कि उस पर बनी लड़की के होंठों से खून बह रहा है।

इस पोस्टर में दृष्टि भ्रम का भी इस्तेमाल किया गया है, और पोस्टर में बनी लड़की की आंखें कुछ अजीब दिखती हैं और लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं। रामगोपाल चाहते हैं कि पोस्टर को देखकर उनके दर्शक यह जान सकें कि वह फिल्मी कहानी में क्या पेश करने वाले हैं।

उनकी यह फिल्म वर्ष 2003 में आई डरावनी फिल्म 'भूत' का नया संस्करण है। 'भूत रिटर्न्‍स' में अभिनेत्री मनीषा कोइराला व दक्षिण के अभिनेता जेडी चक्रवर्ती ने अभिनय किया है।

इरोज़ इंटरनेशनल 12 अक्टूबर को देश भर में 'भूत रिटर्न्‍स' को प्रदर्शित करने जा रहा है, और यह फिल्म तमिल व तेलुगू भाषाओं में भी साथ ही प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ram Gopal Varma, Bhoot Returns, Poster Of Bhoot Returns, रामगोपाल वर्मा, भूत रिटर्न्‍स, भूत रिटर्न्‍स का पोस्टर, Bollywood News, बॉलीवुड न्यूज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com