मुंबई:
दक्षिण की फिल्मों के अलावा हिन्दी फिल्मों में भी अपने अभिनय के जौहर दिखा चुके अभिनेता जेडी चक्रवर्ती का मानना है कि फिल्म निर्माता एवं निर्देशक रामगोपाल वर्मा डरावनी फिल्मों के बादशाह हैं।
प्यार से 'रामू' कहकर पुकारे जाने वाले रामगोपाल वर्मा के साथ 'शिवा', 'सत्या' और 'वास्तुशास्त्र' जैसी फिल्मों में काम कर चुके चक्रवर्ती अब रामू की अगली फिल्म 'भूत रिटर्न्स' में भी नज़र आएंगे, जो 12 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।
रिलीज़ से पहले ही अपने अनूठे पोस्टर में इस्तेमाल किए गए ऑप्टिकल इल्यूज़न को लेकर चर्चा में आ चुकी 'भूत रिटर्न्स' के बारे में बात करते हुए चक्रवर्ती ने कहा, "वर्ष 2003 में आई 'भूत' के इस सीक्वेल में काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा, क्योंकि इसका निर्देशन मेरे बॉस (रामगोपाल वर्मा) ने किया है... रामू जी के साथ यह मेरी 27वीं फिल्म है... यह एक बढ़िया सफर रहा है, और वह (रामगोपाल वर्मा) बहुत शानदार हैं।"
प्यार से 'रामू' कहकर पुकारे जाने वाले रामगोपाल वर्मा के साथ 'शिवा', 'सत्या' और 'वास्तुशास्त्र' जैसी फिल्मों में काम कर चुके चक्रवर्ती अब रामू की अगली फिल्म 'भूत रिटर्न्स' में भी नज़र आएंगे, जो 12 अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रही है।
रिलीज़ से पहले ही अपने अनूठे पोस्टर में इस्तेमाल किए गए ऑप्टिकल इल्यूज़न को लेकर चर्चा में आ चुकी 'भूत रिटर्न्स' के बारे में बात करते हुए चक्रवर्ती ने कहा, "वर्ष 2003 में आई 'भूत' के इस सीक्वेल में काम करने का अनुभव बहुत शानदार रहा, क्योंकि इसका निर्देशन मेरे बॉस (रामगोपाल वर्मा) ने किया है... रामू जी के साथ यह मेरी 27वीं फिल्म है... यह एक बढ़िया सफर रहा है, और वह (रामगोपाल वर्मा) बहुत शानदार हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जेडी चक्रवर्ती, JD Chakravarthy, भूत रिटर्न्स, Bhoot Returns, रामगोपाल वर्मा, Ram Gopal Varma, भूत का सीक्वेल, Sequel Of Bhoot, आरजीवी, RGV, डरावनी फिल्मों का बादशाह, King Of Horror Films