नई दिल्ली:
बॉलीवुड में जोड़ियों के बहुत मायने हैं. कई बार तो पूरी पिक्चर कमजोर कहानी के बावजूद उनके कंधों पर चल जाती है. लेकिन बॉलीवुड में इन जोड़ियों को लेकर कई दिलचस्प प्रयोग भी होते आए हैं. 'देवदास' में देवदास और पारो का रोल करने वाली जोड़ी ऐश्वर्या राय बच्चन और शाहरुख खान 'जोश' फिल्म में बहन भाई के किरदार में नजर आए थे. आइए, ऐसी ही जोड़ियों के बारे में बात करते हैं, जो ऑनस्क्रीन रोमांस भी फरमा चुके हैं, और भाई-बहन भी बन चुके हैंः
जीनत अमान और देव आनंदः यह जोड़ी हरे रामा हरे कृष्णा (1971) में भाई-बहन के किरदार में आई, लेकिन उसके बाद वारंट, हीरा पन्ना और डार्लिंग डार्लिंग फिल्म में रोमांस फरमाती दिखी.
शाहरुख खान और ऐश्वर्या रायः जोश फिल्म में शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय के बिगड़ैल भाई की भूमिका निभाई थी जबकि वे देवदास में प्रेमी-प्रेमिका के किरदार में नजर आए थे.
अभिषेक बच्चन और असिनः रोहित शेट्टी की फिल्म बोल बच्चन (2012) में असिन ने अभिषेक बच्चन की बहन का रोल किया था और अजय देवगन से रोमांस फरमाया था, जबकि ऑल इज वेल (2015) में दोनों रोमांस फरमाते नजर आए.
दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपालः ये दोनों 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में प्रेमी-प्रेमिका बने थे, लेकिन तीन साल बाद ही भूमिकाएं बदल गई और दोनों हाउसफुल (2010) में भाई-बहन के किरदार में दिखे.
सलमान खान और नीलमः एक लड़का एक लड़की (1992) फिल्म में दोनों प्रेमी युगल बने थे, लेकिन राजश्री प्रोडक्शंस की हम साथ साथ हैं (1998) वे भाई-बहन के किरदार में दिखे. उस समय तक नीलम का फिल्मों में सितारा अस्त हो रहा था.
जीनत अमान और देव आनंदः यह जोड़ी हरे रामा हरे कृष्णा (1971) में भाई-बहन के किरदार में आई, लेकिन उसके बाद वारंट, हीरा पन्ना और डार्लिंग डार्लिंग फिल्म में रोमांस फरमाती दिखी.
शाहरुख खान और ऐश्वर्या रायः जोश फिल्म में शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय के बिगड़ैल भाई की भूमिका निभाई थी जबकि वे देवदास में प्रेमी-प्रेमिका के किरदार में नजर आए थे.
अभिषेक बच्चन और असिनः रोहित शेट्टी की फिल्म बोल बच्चन (2012) में असिन ने अभिषेक बच्चन की बहन का रोल किया था और अजय देवगन से रोमांस फरमाया था, जबकि ऑल इज वेल (2015) में दोनों रोमांस फरमाते नजर आए.
दीपिका पादुकोण और अर्जुन रामपालः ये दोनों 2007 में आई फिल्म ओम शांति ओम में प्रेमी-प्रेमिका बने थे, लेकिन तीन साल बाद ही भूमिकाएं बदल गई और दोनों हाउसफुल (2010) में भाई-बहन के किरदार में दिखे.
सलमान खान और नीलमः एक लड़का एक लड़की (1992) फिल्म में दोनों प्रेमी युगल बने थे, लेकिन राजश्री प्रोडक्शंस की हम साथ साथ हैं (1998) वे भाई-बहन के किरदार में दिखे. उस समय तक नीलम का फिल्मों में सितारा अस्त हो रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं